VIDEO: वहां चारों ओर… क्रिकेट के भगवान ने धरती के स्वर्ग का किया सैर, बोले- पीएम मोदी ने कहा था कि..

हाइलाइट्स

सचिन तेंदुलकर फैमिली संग जम्मू कश्मीर पहुंचे थे
पीएम मोदी ने सचिन के वीडियो को किया रिट्वीट

नई दिल्ली. क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर हाल में फैमिली संग जम्मू कश्मीर गए थे. सचिन ने जम्मू कश्मीर में खूब एंज्वॉय किया. वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को लगातार अपडेट देते रहे कि उन्होंने वहां क्या क्या किया. सचिन ने गुलमर्ग में बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. मास्टर ब्लास्टर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर जम्मू कश्मीर की जमकर तारीफ की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी अतुल्य भारत की प्रशंसा की है. पीएम ने भी सचिन के वीडियो पर रिएक्ट किया है.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा का संक्षिप्त वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करके कहा कि इस यात्रा की यादें हमेशा उनके जेहन में रहेंगी. तेंदुलकर ने कहा,‘वहां चारों तरफ बर्फ थी लेकिन लोगों का आतिथ्य गर्मजोशी से भरा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है. इस यात्रा के बाद मैं उनसे पूरी तरह सहमत हूं. कश्मीर का बल्ला ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ का शानदार उदाहरण है. उन्होंने दुनिया भर की यात्रा की है और अब मैं भारत और दुनिया भर के लोगों से जम्मू कश्मीर आकर यहां का अनुभव लेने की सिफारिश करता हूं जो अतुल्य भारत के कई रत्नों में से एक है.’

बजरंग बली का भक्त निकला टीम इंडिया का युवा ‘संकटमोचक’, पिता नहीं चाहते थे क्रिकेटर बने बेटा

पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, मिडिल ऑर्डर बैटर धर्मशाला की बजाए पहुंचा लंदन, जानिए वजह

पीएम मोदी ने सचिन के वीडियो पर किया रिएक्ट
सचिन तेंदुलकर की इस पोस्ट पर नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया, ‘यह देखना अद्भुत है. सचिन तेंदुलकर की जम्मू कश्मीर की सुखद यात्रा हमारे युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण संदेश देती है. पहले अतुल्य भारत के विभिन्न हिस्सों को खोजना और दूसरा ‘मेक इन इंडिया’ का महत्व. आओ विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें.’

सचिन ने जम्मू कश्मीर में सड़कों पर क्रिकेट भी खेला
सचिन तेंदुलकर इस दौरान दिव्यांग क्रिकेटर आमिर लोन से भी मिले जो उन्हें अपना आइडल मानते हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर से मिलकर आमिर लोन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सचिन ने इस दौरान साइन किया हुआ एक बल्ला आमिर को गिफ्ट किया. इस दौरे पर सचिन ने बल्ले की उस फैक्ट्री का भी जायजा लिया जिसका बल्ला दुनिया भर में फेमस है. वह मंदिर में भी गए और यहां स्थानीय बच्चों संग सड़कों पर क्रिकेट भी खेलते नजर आए.

Tags: Jammu kashmir, Narendra modi, Sachin tendulkar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *