नई दिल्ली. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने उतरी और प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव के साथ. दरअसल हैदराबाद टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया को केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से झटके लगे. दूसरे टेस्ट के अंतिम ग्यारह में दो बदलाव की जानकारी सबको थी लेकिन तीसरी नाम चौंकाने वाला रहा. मोहम्मद सिराज के बाहर बिठाने की जानकारी कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त की और इसकी वजह भी बताई.
टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच हारने के बाद मुश्किलें और बढ़ गई हैं. सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा दूसरे मुकाबले में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा ने तीन बदलाव किए. जडेजा की जगह पर कुलदीप यादव को मौका दिया गया जबकि रजत पाटीदार ने प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह ली. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस मैच में बाहर बिठाया गया और उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका दिया.
Toss Update
Captain @ImRo45 wins the toss and #TeamIndia elect to bat in Vizag
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3I2k0P38mz
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
सिरीज क्यों हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. उन्होंने बताया कि काफी वक्त से वह लगातार मैच खेल रहे हैं. उनको आराम दिए जाने का फैसला लिया गया और इसी वजह से सिराज को बाहर रखते हुए मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
UPDATE: Mr Mohd. Siraj has been released from the India squad for the second Test against England in Vizag.
The decision was taken keeping in mind the duration of the series and the amount of cricket he has played in recent times.
He will be available for selection for the…
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज को लेकर अपडेट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि उनको भारतीय टीम से फिलहाल रिलीज कर दिया गया है. यह फैसला इस लंबी सीरीज को ध्यान में रखते हुए लिया गया है साथ ही इसपर भी विचार किया गया कि वह कितने वक्त से लगातार मैच खेलते आ रहे हैं. राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए सिराज उपलब्ध होंगे. आवेश खान दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं.
.
Tags: India vs Engalnd, Mohammad Siraj, Mohammed siraj, Mukesh Kumar
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 10:40 IST