VIDEO: बाप रे! एक ओवर में 6 छक्के… भारतीय बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, युवराज- शास्त्री के क्लब में मारी एंट्री

हाइलाइट्स

शास्त्री ने 1985 में रणजी ट्रॉफी में छह छक्के लगाए थे
युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में जड़े थे छह छक्के
वाम्सी कृष्णा ने सीके नायडू ट्रॉफी में एक ओवर में ठोके 6 सिक्स

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के ओपनर वाम्सी कृष्णा ने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया. वाम्सी ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में यह कीर्तिमान अपने नाम किया. विकेटकीपर बैटर ने रेलवे के खिलाफ मुकाबले में लेग स्पिनर दमनदीप सिंह के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ककर धुआंधार शतक लगाया. उन्होंने कडापा में 110 रन की पारी खेली. इसके साथ ही वाम्सी ने टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और रवि शास्त्री के रिकॉर्ड की बराबरी की जो ये उपलब्धि पहले हासिल कर चुके हैं.

युवराज सिंह (Yuavraj Singh) ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की गेंदों पर एक ओवर में 6 छक्के जमाए थे वहीं रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 1985 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए बड़ौदा के लेफ्ट आर्म स्पिनर के ओवर में ये कारनामा किया था. सीके नायडू ट्रॉफी (Col C K Nayudu Trophy) के तहत खेले जा रहे आंध्र प्रदेश और रेलवे (Andhra Pradesh vs Railway) के खिलाफ मुकाबले में दमनदीप सिंह (Damandeep Singh) ने पहले ओवर की पहली गेंद को आउट साइड ऑफ स्टंप फेंका जिसे वाम्सी कृष्णा (Vamshhi Krrishna)  ने छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया. दूसरी गेंद को कृष्णा ने गेंदबाज के सिर के उपर से छक्के के लिए बाउंड्री के दर्शन कराए जबकि तीसरी गेंद दमनदीप ने विकेट पर की जिसे कृष्णा ने मिडविकेट पर छक्के के लिए भेज दिया.

3 मैच… 545 रन, बैटिंग के बाद रैंकिंग में छाया 22 साल का ओपनर, पहली बार हासिल किया ये बड़ा मुकाम

दमनदीप के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
स्पिनर दमनदीप सिंह ने ओवर की चौथी गेंद लेग स्टंप पर की जिसे वाम्सी कृष्णा ने फिर मिडविकेट के उपर से छक्का जड़ दिया. पांचवीं गेंद भी उन्होंने उसी जगह पर फेंकी जिसे कृष्णा ने एक घुटना जमीन पर टिकाते हुए डीप स्क्वायेर लेग के उपर से छह रन के लिए भेज दिया. ओवर की छठी और आखिरी गेंद दमनदीप सिंह ने बैक लेंथ की जिसे कृष्णा ने बैक फुट पर मिडविकेट के उपर से एक और छक्का जड़ इतिहास रच दिया.

वाम्सी कृष्णा ने चौकों- छक्कों से बटोरे 96 रन
वाम्सी कृष्णा ने 64 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारी में 9 चौके और 10 छक्के जड़े. कृष्णा ने 96 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बटोरे. वाम्सी के 110 रन के बावजूद उनकी टीम 378 रन बना सकी. रेलवे ने 9 विकेट पर 865 रन पर पारी घोषित की. रेलवे की ओर से अंश यादव और रवि सिंह ने डबल सेंचुरी जड़ी.

Tags: Andhra Pradesh, Cricket Records, Ravi shastri, Yuvraj singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *