हाइलाइट्स
रिंकू सिंह ने करियर बेस्ट नाबाद 69 रन की पारी खेली
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वां शतक जड़ा
रिंकू और रोहित ने मिलकर एक ओवर में 36 रन की साझेदारी की
नई दिल्ली. कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की रिकॉडतोड़ साझेदारी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट पर 212 रन बनाए. सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में शून्य के निजी स्कोर पर आउट होने वाले रोहित ने तीसरे मैच में शतकीय पारी खेली वहीं रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट स्कोर बनाया. रोहित और रिंकू ने एक ओवर में 36 रन कूट डाले. अमूमन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि एक ओवर में दो बल्लेबाज मिलकर इतने रन ठोके हों.
भारतीय पारी का 20वां ओवर अफगानिस्तान (IND vs AFG) की ओर से करीम जनत लेकर आए. इस ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चौका जड़ा दिया. दूसरी गेंद जोकि नोबॉल थी, रोहित ने इसपर छक्का ठोक दिया. अगली गेंद पर रोहित ने फिर सिक्स जड़ दिया. तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर रोहित ने स्ट्राइक रिंकू सिंह (Rinku Singh) को दी. रिंकू ने चौथी गेंद को छक्के के लिए ब्राउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. पांचवीं गेंद पर भी रिंकू ने सिक्स जड़ दिया. छठी गेंद भी रिंकू ने छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया. इस तरह रिंकू ने इस ओवर में लगातार 3 छक्के जड़े जबकि रोहित ने 2 छक्के सहित एक चौका लगाया.
Rohit Sharma Rinku Singh
OuR’RR’ #TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @rinkusingh235 pic.twitter.com/SfKSl07JoE
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
रिंकू सिंह ने फिर निभाई फिनिशर की भूमिका
रिंकू सिंह ने फिर एक बार फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इससे पहले रिंकू सिंह का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक निजी स्कोर 68 रन था. रिंकू सिंह ने उस समय क्रीज पर कदम रखा जब टीम इंडिया के 22 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद रिंकू ने रोहित के साथ मोर्चा संभाला. पिछले कुछ समय रिंकू बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था.
.
Tags: IND vs AFG, Rinku Singh, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 21:27 IST