
नीलामी के दौरान प्रीति जिंटा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। यह मिनी ऑक्शन था और अधिकतर टीमों के पास पहले से ही उनके प्रमुख खिलाड़ी थे। ऐसे में भारत के बड़े खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा नहीं थे। इस वजह से विदेशी खिलाड़ियों ने सारी महफिल लूट ली। दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस आकर्षण का केंद्र थे। सबसे पहले, पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में नीलामी में 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
आईपीएल 2024 की नीलामी के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी डेरिल मिचेल के लिए भी कई टीमों ने बोली लगाई। सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज के लिए बोली लगाई। जब पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगा दी तो पीबीकेएस की सह-मालिक प्रीति जिंटा को पूरा भरोसा था कि वे मिचेल को खरीद लेंगी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स उसी समय लड़ाई में शामिल हो गई। प्रीति जिंटा हैरान रह गईं। अंत सीएसके ने मिचेल को 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
जब सीएसके डेरिल मिचेल के लिए बोली में शामिल हुई तो प्रीति जिंटा की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है और फैंस जमकर मजे ले रहे हैं। डेरिल मिचेल ने अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि वह कप्तान एमएस धोनी से सीखने के इच्छुक हैं।
CSK thinktank gave a shock to Preeti Zinta 🙂 in #DarylMitchell bidding #IPLAuction#IPLAuctiononJioCinema#IPL2024Auctionpic.twitter.com/QqeOHaUJ4j
— 𒆜Harry Billa𒆜 (@Billa2Harry) December 19, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदाकर इस नीलामी का तीसरा करोड़पति बना दिया। चेन्नई की टीम ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें मिचेल ने कहा “नमस्कार, चेन्नई के फैंस, मैं डेरिल मिशेल। सबसे पहले मुझे इसका हिस्सा बनने और पीली जर्सी पहनने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद। यह एक अद्भुत फ्रेंचाइजी है। इसका हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। डेवोन कॉनवे के साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं। मिचेल सेंटनर और रचिन रवींद्र जैसे सभी कीवी एमएस धोनी से सीखते हैं। स्टीफन फ्लेमिंग के तहत खेलने और सीएसके चेंजिंग रूम का हिस्सा बनने का अनुभव करने के लिए उत्सुक हूं।”
आईपीएल के 16वें सीजन में मिचेल ने में हिस्सा नहीं लिया था। उनका आखिरी सीजन 2022 में राजस्थान रॉयल्स के साथ था। उन्होंने इस टी20 टूर्नामेंट में केवल दो मैच खेले और 33 रन बनाए। हालांकि, आगामी सीजन में वह पीली जर्सी पहनेंगे। डेरिल मिचेल 2023 विश्व कप में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज थे, जिन्होंने 10 मैचों में 69.00 की औसत से दो शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 552 रन बनाए। इस ऑलराउंडर ने कीवी टीम के लिए 56 टी20 मुकाबलों में 24.86 की औसत से 1,069 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्द्धशतक और आठ विकेट भी शामिल हैं। वह एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं।