नई दिल्ली: निर्देशक-एक्टर अविनाश ध्यानी जल्द ही दर्शकों के बीच अपनी नई फिल्म लेकर हाजिर होंगे, जो प्रथम विश्व युद्ध पर बनी है. फिल्म का नाम ‘वीसी 571’ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के पहले लुक की झलक दिखाई, जो लोगों की उत्सुकता बढ़ा रही है. यह एक्शन-वॉर ड्रामा फिल्म एक रोमांचक कहानी का वादा करती है, जो युद्ध की वीरता और बलिदान को दिखाती है.
अविनाश ने फिल्म में निर्देशक और मुख्य एक्टर दोनों के रूप में काम किया है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के बारे में अपने विचार रखते हुए अविनाश ध्यानी ने कहा, ‘फिल्म ‘वीसी 571′ में हम गढ़वाल राइफल्स के सम्मानित व्यक्ति वीसी राइफलमैन गबर सिंह नेगी के जीवन के बारे में विस्तार से बताएंगे, यह फिल्म प्रथम विश्व युद्ध के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि है और यह उनकी कहानियों को सामने लाने का मेरा तरीका है.’

(फोटो साभार: Instagram@_avinashdhyani_)
आरती शाह-वीरेंद्र सक्सेना का भी है खास रोल
अविनाश ध्यानी ने फिल्म में न केवल निर्देशक के रूप में, बल्कि गबर सिंह नेगी के रूप में भी अभिनय किया है. फिल्म में आरती शाह और वीरेंद्र सक्सेना भी हैं, फिल्म का नाम ‘वीसी 571’ राइफलमैन गबर सिंह नेगी के विक्टोरिया क्रॉस नंबर से लिया गया है, जिसे अविनाश ध्यानी ने उनकी उत्कृष्ट बहादुरी को श्रद्धांजलि देने के लिए चुना था.
सिनेमाई श्रद्धांजलि है ‘वीसी 571’
अविनाश ध्यानी ने कहा कि ‘वीसी 571’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है जो स्क्रीन से परे है. वे जैसे-जैसे स्वतंत्र फिल्म निर्माण की चुनौतियों से निपटते हैं, वह अपनी टीम का नेतृत्व भी करना जारी रखते हैं. वे खुद से सर्वश्रेष्ठ लाने और अतीत की वीरतापूर्ण कहानियों को उजागर करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
.
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 04:06 IST