Vandana Katariya Injury | Hockey Olympics Asian Qualifiers 2024 Update | वंदना कटारिया हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से बाहर: 13 जनवरी से रांची में शुरू हो रहा है टूर्नामेंट; प्रैक्टिस के दौरान हो गई थी चोटिल

  • Hindi News
  • Sports
  • Vandana Katariya Injury | Hockey Olympics Asian Qualifiers 2024 Update

रांची2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रांची में शुरू हो रहे महिला हॉकी ओलिंपिक एशियन क्वालीफायर से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की वाइस कैप्टन वंदना कटारिया चोटिल हो गई हैं। वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह पर निक्की प्रधान को टीम की वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया है। जबकि टीम में बलजीत कौर को शामिल किया गया है।

ओलिंपिक एशियन क्वालीफायर 13 से 19 जनवरी के बीच रांची में खेला जाना है।भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले दिन अमेरिका के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

मैच से पहले खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

मैच से पहले खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

प्रैक्टिस के दौरान हो गई चोटिल
वंदन को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई। उनके गाल की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है।

वहीं भारतीय टीम की मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है की वंदना टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएगी। अभ्यास सत्र के दौरान वह चोटिल हो गई और उन्हें विश्राम करने की सलाह दी गई है। हमें जहां वंदना के अनुभव की कमी खलेगी वहीं बलजीत कौर को उनकी जगह अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा जबकि निक्की प्रधान टीम की उप कप्तान होगी।

13 जनवरी से शुरू हो रहे मैच

13 जनवरी से शुरू हो रहे मैच

भारतीय टीम को पूल बी में रखा गया है
भारतीय टीम को पूल बी में रखा गया है। भारतीय टीम का पहला मैच 13 जनवरी को अमेरिका में होना है। भारतीय टीम पूल बी में अपना दूसरा मैच 14 जनवरी को न्यूजीलैंड से खेलेगी और 16 जनवरी को इटली से भिड़ेगी। नॉकआउट चरण के मैच 18 और 19 जनवरी को खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अन्य टीमों में जर्मनी, एशियाई खेलों का चैंपियन जापान, चिली और चेक गणराज्य हैं। इन्हें पूल ए में रखा गया है। भारतीय टीम बुधवार को रांची पहुंच गई।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *