Valentine Day 2024 | Scented Candles से हो सकता है हेल्थ को बड़ा नुकसान, जानिए ऐसे मोमबत्तियों की सुगंध से होने वाले खतरे

Scented Candles, Health News

सुगंधित मोमबत्तियों से हेल्थ को नुकसान ( डिजाइन फोटो)

Loading

सीमा कुमारी

नवभारत डिजिटल टीम: फरवरी का महीना बहुत ही रोमांटिक होता है। 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है और इस पूरे हफ्ते को खास बनाने के लिए लोग कई रोमांटिक चीजें कर रहे हैं। डेट पर जाने से लेकर अपने पार्टनर को सरप्राइज देने तक, इन दौरान लोग कई सारी स्पेशल चीजें करते हैं। प्यार और रोमांस की बात हो और सेंटेड कैंडल्स (Scented Candles) का जिक्र न हो, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है।

क्यों होती हैं हेल्थ के लिए नुकसानदायक

लेकिन क्या आपको पता है ये मोमबत्तियां आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकती है।  मोमबत्तियों के इस्तेमाल से घर सुंदर दिखने के साथ खुशबूदार दिखने लगता है, लेकिन कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सुगंधित मोमबत्तियां सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। ऐसे में आइए जान लें आपका मूड बेहतर करने वाली यह कैंडल्स आपकी सेहत के लिए कैसे हानिकारक हो सकती हैं।

जानकारों के अनुसार, सुगंधित मोमबत्तियां वोलेटाइल कार्बनिक कंपाउंड या वीओसी नामक केमिकल रिलीज करती हैं, पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के अनुसार, जो सेहत पर अल्पकालिक और दीर्घकालिक नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें

जानिए क्या कहता है अध्ययन

एक अध्ययन में छह प्रकार की जली हुई और बिना जली हुई मोमबत्तियों से निकलने वाले वीओसी का विश्लेषण किया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि सुगंधित मोमबत्तियां बिना जले होने पर भी वीओसी रिलीज करती हैं और एक बार जलाने के बाद ज्यादा मात्रा में विभिन्न केमिकल निकलते हैं।वीओसी (VOC) कई घरेलू चीजों में पाए जाते हैं, जिनमें पेंट, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स और फ्यूल्स शामिल हैं और मनुष्य नियमित रूप से इनके संपर्क में आते हैं।

क्या होता है मोमबत्तियां जलाने से 

ऐसे में सवाल यह है कि क्या सुगंधित मोमबत्तियां नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में वीओसी (VOC) यानी वाष्पशील कार्बनिक यौगिक उत्पन्न करती हैं? इस बारे में किए गए एक अध्ययन में लैब में सुगंधित मोमबत्तियां जलाए जाने पर वीओसी प्रोडक्शन की जांच की गई। इस दौरान यह पाया गया कि सामान्य रूप में इस्तेमाल की गई मोमबत्ती से निकलने वाले केमिकल की मात्रा मनुष्यों के लिए स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं थी।

सेहत को हो सकती हैं ये समस्याएं

जानकारों का मानना है कि, आमतौर पर खुशबू वाली मोमबत्तियां आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाती है, लेकिन बुजुर्गों, एलर्जी, अस्थमा, कैंसर, हार्ट डिजीज या कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को सुगंधित मोमबत्तियों से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सुगंधित मोमबत्तियां अस्थमा अटैक और एलर्जी रिएक्शन को ट्रिगर कर सकती हैं। साथ ही ये सीओपीडी या सांस लेने में समस्या पैदा कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *