Uttarakhand 12th Board math paper 7 marks Questions from Out of Syllabus – उत्तराखंड 12वीं बोर्ड: मैथ पेपर में 7 अंकों के प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस पूछे गए, छात्रों ने की पूरे स्कोर देने की मांग, Education News

ऐप पर पढ़ें

Uttarakhand 12th Board: भारत में के कई राज्यों में कक्षा 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही है। ऐसे में कहीं बोर्ड परीक्षा की होने की खबरें आ रही है, तो कहीं परीक्षा में प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस पूछे जा रहे हैं। बता दें, सोमवार (4 मार्च) को उत्तराखंड बोर्ड  की कक्षा 12वीं गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें छात्रों ने  शिकायत की है कि गणित के प्रश्नपत्र में सात अंकों के प्रश्न आउट-ऑफ-सिलेबस से पूछे गए थे।

जिसके बाद छात्रों ने कहा जो प्रश्न सिलेबस के बाहर से पूछे गए हैं, उत्तराखंड बोर्ड सात बोनस अंक छात्रों को प्रदान करें। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 12वीं के छात्र देवाशीष पंवार, आयुष भंडारी, आदित्य मस्तवाल, प्रतिष्ठा भट्ट और दीपिका ने परीक्षा केंद्र से बाहर आने के बाद बताया कि गणित के पेपर में सात अंकों के प्रश्न   2023-24 के रिवाइज्ड सिलेबस से बाहर के थे। जो पूछे गए।

आपको बता दें, उत्तराखंड बोर्ड से पहले असम बोर्ड के छात्रों ने भी शिकायत की थी कि कक्षा 10वीं यानी HSLC गणित के पेपर में प्रश्न सिलेबस से बाहर के पूछे गए थे। जिसके बाद छात्रों ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्हें बिना किसी गलती के बिना 100 में से कम से कम 25 अंक गंवाने पड़ सकते हैं।

वहीं असम के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगु ने कहा कि कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्नों का आरोप, जो छात्रों की ओर से किया गया है. यदि सही साबित होता है, तो प्रत्येक छात्र को पूरे 25 अंक दिए जाएंगे। चाहें किसी छात्र ने उन प्रश्न को हल करने का प्रयास किया है या नहीं किया हो।

जहां एक ओर बोर्ड परीक्षा में प्रश्न सिलेबस के बाहर से पूछे जाने पर छात्र परेशान हैं, वहीं उत्तर प्रदेश कक्षा 12वीं  बोर्ड की गणित और बायोलॉजी परीक्षा के प्रश्न पत्र गुरुवार को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद आगरा में एक व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किए गए थे। हालांकि आगरा पुलिस ने पेपर लीक के मामले में मुख्य संदिग्ध विनय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *