ऐप पर पढ़ें
भारत में पिछले कुछ सालों में कार और बाइक की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में बिक्री को देखते हुए सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने एक दिलचस्प आंकड़ा रिलीज किया है। इस आंकड़े के अनुसार, अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच हुई गाड़ियों की बिक्री में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रही। इस दौरान उत्तर प्रदेश में कार, टू–व्हीलर और थ्री–व्हीलर को मिलाकर कल 8,22,472 यूनिट बिक्री हुई। जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 6,88,192 यूनिट बिक्री के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रही। आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों में हुई गाड़ियों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
थ्री–व्हीलर बिक्री में भी नंबर–1 बना यूपी
गाड़ियों के बिक्री की इस लिस्ट में 4,21,026 यूनिट बिक्री के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर रही। जबकि 4,19,189 यूनिट बिक्री के साथ तमिलनाडु चौथे नंबर पर रही। वहीं, अगर देश में थ्री–व्हीलर बिक्री की बात करें तो इस मामले में भी उत्तर प्रदेश में नंबर–1 पोजीशन हासिल किया। उत्तर प्रदेश ने इस दौरान कुल 30,859 यूनिट बिक्री की। जबकि 20,495 यूनिट बिक्री के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रही। जबकि तीसरे नंबर पर 19,743 यूनिट के साथ तीसरे नंबर पर जबकि 14,955 यूनिट की बिक्री के साथ बिहार चौथे नंबर पर रही।
पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में महाराष्ट्र नंबर–1
इसी तरह टू–व्हीलर बिक्री में भी 6,73,962 यूनिट बिक्री के साथ उत्तर प्रदेश टॉप पर रही। जबकि 5,15,612 यूनिट बिक्री के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर, 3,35,478 यूनिट के साथ मध्य प्रदेश तीसरे और 3,24,918 यूनिट बिक्री के साथ तमिलनाडु चौथे नंबर पर रही। दूसरी ओर पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 1,21,030 यूनिट के साथ महाराष्ट्र पहले नंबर पर, 1,01,568 यूनिट बिक्री के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर, 85,699 यूनिट के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर और 71,549 यूनिट के साथ कर्नाटक चौथे नंबर पर रही।