Use money plant to decorate your home, happiness, prosperity and financial gain will increase. – News18 हिंदी

रिपोर्ट- निशा राठौड़
उदयपुर. अक्सर घर सजाना महिलाओं का शौक रहता है. वो जगह जगह से सजावट की चीज खरीद कर घर को संवारती हैं. लेकिन क्या आप सिर्फ एक चीज से अपना घर सजा सकते हैं. शायद जवाब होगा नहीं. लेकिन शौकीन लोग कुछ भी कर सकते हैं.

उदयपुर में एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने अपना पूरा घर मनी प्लांट से सजा रखा है. आपको उनके घर में हर कोने में मनी प्लांट की विभिन्न वैराइटीज के पौधे नजर आ जाएंगे. उनका कहना है घर की सजावट के लिए आर्टिफिशियल पौधों से ज्यादा ओरिजिनल पौधों का ही प्रयोग करना चाहिए इससे घर में एक सुकून भरा एहसास मिलता है.

घर की हर वेस्ट चीज में पौधा
ये महिला हैं तारा कंवर राठौड़. इन्होंने अपने पूरे घर को मनी प्लांट से सजा लिया. वो बताती हैं घर में प्लांट्स लगाना बहुत ज्यादा पसंद है. उनके घर में  200 से ज्यादा पौधे लगे हुए हैं. तारा ने अपने घर की हर कबाड़ की चीज से जुगाड़ करके उनमें पौधे लगा दिए हैं. प्लास्टिक की बोतल की कटिंग कर उनमें भी प्लांट्स उगे हैं. वहीं नारियल के खोल से भी बेहतरीन गमले तैयार कर उनमें पौधे लगाए हैं. तारा का कहना है वो घर में पड़ी किसी भी चीज को वेस्ट नहीं होने देतीं.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में एक गजब बावड़ी, बिना गिलास के पी सकते हैं पानी, ये गंभीर बीमारी हो जाती है ठीक

9 से ज्यादा वैरायटी के मनी प्लांट्स
तारा कुंवर ने बताया उनके घर में 9 वैरायटी के मनी प्लांट हैं. उन्हें मनी प्लांट के पौधे सबसे ज्यादा पसंद हैं. वो जहां भी जाती हैं वहां से मनी प्लांट जरूर लेकर आती हैं. उनका ज्यादातर समय इन पौधों की देखभाल में बीतता है.

घर में मनी प्लांट लगाने के फायदे
माना जाता है घर पर मनी प्लांट का पौधा लगाने से धन लाभ होता है. सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वास्तु शास्त्र में भी मनी प्लांट को घर के लिए बहुत शुभ पौधा माना गया है. मिथ है जिस घर में मनी प्लांट का पौधा होता है, वहां धन की कमी नहीं होती.

(Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Lifestyle, Local18, Udaipur news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *