US Releases Dates Eligibility For H1b1 Visa Pilot Program Only Indians And Canadians Can Apply

H-1B Visa Pilot Program: अमेरिका ने एच-1 वीजा पायलट प्रोग्राम के लिए पात्रता (Eligibility) और तारीखों का ऐलान किया है. इसके लिए आवेदन 29 जनवरी 2024 से लेकर 1 अप्रैल 2024 तक लिए जाएंगे. एच-1 वीजा पायलट प्रोग्राम को सिर्फ भारतीय और कनाडाई नागरिकों के लिए शुरू किया गया है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस पायलट प्रोजेक्ट का मकसद मंत्रालय के टेक्निकल और ऑपरेशनल क्षमता को जांचना है, ताकि यह पता चल सके कि घरेलू वीजा रिन्यूअल में क्या दिक्कतें पेश आती हैं. 

हर हफ्ते भेजे सकेंगे आवेदन

हर सप्ताह अमेरिकी विदेश मंत्रालय 4000 आवेदकों के आवेदन लेगा. इसमें से 2-2 हजार आवेदक भारत और कनाडा के होंगे. ये वीजा नौकरीपेशा लोगों के लिए है जो अमेरिका में जाकर काम करना चाहते हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें अमेरिका कंपनी से नौकरी का ऑफर होना चाहिए. 

आवेदक इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन दे सकते हैं.

क्या है शर्तें?

एच 1 बी वीजा रिन्यू कराने की कुछ शर्ते रखी गई हैं:-

  • रिन्यू किए जाने वाले वीजा को 1 फरवरी 2021 से 30 सितंबर के बीच जारी किया गया हो.
  • आवेदक ने 10 अगुलियों के फिंगरप्रिंट अमेरिकी विदेश मंत्रालय को जमा किए हों.
  • आवेदकों को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए से आवश्यक $ 205.00 एमआरवी शुल्क का भुगतान करना होगा. इस रकम को वापस नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:
इस देश में सरकार पर केस करने जा रहे छात्र, परीक्षा 90 सेकेंड पहले खत्म होने से भड़के हैं ये स्टूडेंट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *