US Intelligence Missions: अमेरिकी सेना का एक अंतरिक्ष विमान गुरुवार (28 दिसंबर) को एक और गुप्त मिशन के लिए रवाना हुआ, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने इस खास मिशन के लिए अपने X-37B अंतरिक्ष विमान को रवाना किया है. माना जा रहा है कि यह मिशन कम से कम अगले दो वर्ष तक चलेगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विमान दो सप्ताह पहले उड़ान भरने वाला था लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण यह विमान गुरुवार को उड़ान भरने में कामयाब हो पाया.स्पेस शटल जैसा दिखने वाला यह विमान कई खुफिया मिशन को अंजाम देगा. X-37B अंतरिक्ष विमान ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन हेवी रॉकेट पर उड़ान भरी. इस मिशन के पहले यह 6 बार स्पेस में जा चुका है.
कई बार टालनी पड़ी लॉन्चिंग
इसमें कोई अंतरिक्ष यात्री सवार नहीं है. अधिकारियों ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि ये विमान कितने समय तक अंतरिक्ष में रहेगा. इससे पहले अमेरिका ने भी यह साफ नहीं किया कि इस मिशन का मकसद क्या है. पहले यह लॉन्चिंग दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होनी थी लेकिन यह टल गया. लॉन्चिंग टलने को लेकर हर बार वजह खराब मौसम बताई गई.
चीन का विमान भी खुफिया मिशन पर हुआ है रवाना
अमेरिका का यह विमान 2010 से उड़ान भर रहा है. इससे पहले X-37B तकरीबन ढ़ाई वर्ष अंतरिक्ष में रहा था. हालांकि इस बार उम्मीद है कि यह विमान और अधिक लंबे समय तक मिशन पर रहेगा.बोइंग द्वारा निर्मित एX-37B नासा के सेवानिवृत्त अंतरिक्ष शटल जैसा दिखता ह. इसमें किसी अंतरिक्ष यात्री की आवश्यकता नहीं होती है. गौरतलब है कि इसी महीने अमेरिका के प्रतिद्वंदी चीन ने भी अपना स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया था और इसे भी सीक्रेट मिशन का नाम दिया गया था.चीन ने सिर्फ यह बताया कि उसका टेस्ट एयरक्राफ्ट रीयूजेबल है.
ये भी पढ़ें: Vanita Gupta: भारतीय मूल की वनिता गुप्ता कौन हैं जिन्होंने जो बाइडेन की टीम से तोड़ा नाता, जानिए वजह भी