Us Ambassador Eric Garcetti Recalling His Meeting With Shah Rukh Khan Said Everybody In His Office Went Nuts – Amar Ujala Hindi News Live

US Ambassador Eric Garcetti Recalling his meeting with Shah Rukh Khan said everybody in his office went nuts

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, शाहरुख खान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की दुनिया दीवानी है। इंडस्ट्री के दिग्गज समेत हॉलीवुड स्टार्स भी बादशाह की तारीफ करते नजर आते रहते हैं। इसी लिस्ट में अब अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का भी नाम जुड़ गया है। भारत में अपने पहले कुछ हफ्तों के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए, गार्सेटी ने बड़ा खुलासा किया है। 

दुनियाभर में शाहरुख खान की धाक

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह जानकर कि वह शाहरुख से मिले, उनके कार्यालय में हर कोई पागल हो गया, और पहले तो इस पर विश्वास नहीं कर सका। गार्सेटी के मुताबिक, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि देशभर में शाहरुख खान के लिए कितना प्यार है, यह उन्हें तब पता चला जब उनके ऑफिस में लोगों ने उनसे सवाल किया, ‘हे भगवान, क्या आप जानते हैं कि आप किससे मिले थे?’

Thalapathy 69: राजनीतिक ड्रामा होगी दलपति विजय की 69वीं फिल्म, निर्देशन की कमान संभालेंगे एच. विनोत?

गार्सेटी का बड़ा बयान 

गार्सेटी ने कहा, ‘हमने क्रिकेट पर बात की थी, क्योंकि निश्चित रूप से वह एक क्रिकेट टीम मालिक के रूप में शामिल थे। वह लॉस एंजिल्स टीम का हिस्सा हैं। यह बात जानकर कि मैं उनसे मिला मेरे कार्यालय में हर कोई पागल हो गया था।’ विशेष रूप से, गार्सेटी ने पिछले साल मई में मुंबई में अभिनेता के आवास ‘मन्नत’ में शाहरुख खान से मुलाकात की थी और बॉलीवुड और दुनिया भर में सिनेमा के विशाल सांस्कृतिक प्रभाव पर चर्चा की थी।

Shoebite: ठंडे बस्ते में पड़ी अमिताभ बच्चन की ‘शूबाइट’ जल्द होगी रिलीज! शूजित सरकार ने किया बड़ा खुलासा

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताया था आभार 

गार्सेटी ने किंग खान के बंगले की अपनी यात्रा के बारे में साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (तब ट्विटर) का सहारा लिया था। अमेरिकी दूत ने लिखा था, ‘क्या यह मेरे बॉलीवुड डेब्यू का समय है? सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उनके आवास मन्नत पर शानदार बातचीत हुई, मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के बारे में और अधिक सीखा और दुनिया भर में हॉलीवुड और बॉलीवुड के विशाल सांस्कृतिक प्रभाव पर चर्चा की।’ इस मजेदार कैप्शन के साथ, गार्सेटी ने शाहरुख के साथ तस्वीरें भी साझा कीं, जहां वह कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *