
संघर्ष
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
यदि आप किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम जवाब देंगे। यह बयान अमेरिका का है जिसने सीरिया और इराक पर ईरान समर्थित आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमले के बाद दिया है। दरअसल, अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को हवाई हमले में इराक और सीरिया में 80 से अधिक ठिकानों पर बमबारी की है। अमेरिका की यह कार्रवाई जॉर्डन में सैन्य अड्डे पर हुए ड्रोन हमले के जवाब में की गई है जिसमें तीन अमेरिकी सैन्यकर्मी मारे गए थे। इस हमले ने एक बार फिर मध्य पूर्व में जारी संघर्ष को तेज कर दिया है।
आइये जानते हैं कि अमेरिका ने सीरिया और इराक पर क्या कार्रवाई है? अमेरिकी हमले की वजह क्या है? अमेरिकी ठिकानों पर हमले किसने किए थे और क्यों? अमेरिका ने अपने सैनिकों की मौत का बदला कैसे लिया है?