Us Air Strikes In Syria Iraq Inside Story Troops Death Toll Iranian-linked Militia Target – Amar Ujala Hindi News Live

US Air Strikes in Syria Iraq Inside Story Troops Death Toll Iranian-Linked Militia Target

संघर्ष
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


यदि आप किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम जवाब देंगे। यह बयान अमेरिका का है जिसने सीरिया और इराक पर ईरान समर्थित आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमले के बाद दिया है। दरअसल, अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को हवाई हमले में इराक और सीरिया में 80 से अधिक ठिकानों पर बमबारी की है। अमेरिका की यह कार्रवाई जॉर्डन में सैन्य अड्डे पर हुए ड्रोन हमले के जवाब में की गई है जिसमें तीन अमेरिकी सैन्यकर्मी मारे गए थे। इस हमले ने एक बार फिर मध्य पूर्व में जारी संघर्ष को तेज कर दिया है। 

आइये जानते हैं कि अमेरिका ने सीरिया और इराक पर क्या कार्रवाई है? अमेरिकी हमले की वजह क्या है? अमेरिकी ठिकानों पर हमले किसने किए थे और क्यों? अमेरिका ने अपने सैनिकों की मौत का बदला कैसे लिया है?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *