Us:यूट्यूब पर बच्चों को पालने की टिप्स शेयर करती थी, अब अपने ही बेटे के उत्पीड़न की दोषी पाई गई इन्फ्लुएंसर – Parenting Advice Youtuber Pleads Guilty To Child Abuse

Parenting Advice YouTuber Pleads Guilty To Child Abuse

Ruby Franke
– फोटो : Social Media

विस्तार


यूट्यूब में पेरेंटिंग टिप्स साझा करने वाली छह बच्चों की मां यूटा की यूट्यूबर को बाल उत्पीड़न के मामले में दोषी पाया गया है। वह अपने दो छोटे बच्चों को यह समझाने की कोशिश करने के लिए जेल जाएगी कि वे दुष्ट है। 

यूट्यूबर की पहचान रूबी फ्रांके के तौर पर की गई है। उसने अदालत के सामने अपना अपराध स्वीकार किया। फ्रांके पर सितंबर में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने का छह आरोप लगा था। वहीं दलीली समझौतों के बाद दो मामले हटा दिए गए थे। फ्रांके को फरवरी में सजा सुनाई जाएगी। यूटा कानून के अनुसार यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी बच्चे को गंभीर रूप से शारीरिक चोट पहुंचाता है तो उसे एक से 15 साल की सजा सुनाई जाती है। 

अपने ही बच्चों को कर रही थी प्रताड़ित

याचिका समझौते के अनुसार फ्रांके ने अपने बेटे को 22 मई से 30 अगस्त तक प्रताड़ित किया था। बच्चे से शारीरिक कार्य करवाया गया, उसे पर्याप्त पानी के बिना धूप में रखा गया, जिससे बच्चे के शरीर पर छाले भी हो गए थे। बच्चे को साधारण भोजन दिया जाता था। जुलाई में भागने की कोशिश करने पर बच्चे के हाथों और पैरो में हथकड़ी लगा दिया गया था। 

फ्रांके ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने कई बार बूट पहनकर अपने बच्चे को लात भी मारी है। इसके साथ उसने बच्चे के सिर को पकड़कर पानी में डालने की भी कोशिश की थी। फ्रांके ने अपने बच्चे को बार-बार बताया कि वह एक दुष्ट है। उन्होंने बताया कि उसने जो भी किया वह बच्चे की मदद करने के लिए किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *