UPW Vs MI WPL Match Moments Alyssa Healy | पिच पर फैन से भिड़ गई एलिसा हीली: कंफ्यूजन के चलते रनआउट हुई नेटली ब्रंट, मैथ्यूज को मिले तीन जीवनदान; WPL मैच मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी वॉरियर्ज ने WPL-2 में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की। यूपी के लिए ओपनर किरण नवगिरे ने 31 बॉल में 57 रन की नाबाद पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। नवगिरे ने लगातार 2 सिक्स लगाकर अर्धशतक पूरा किया। मैच के दौरान एक फैन मैदान में घुस गया, यूपी की कप्तान एलिसा हीली फैन को रोकने के लिए उससे भिड़ गई।

मुंबई की ओर से हाफ सेंचुरी लगाने वाली हेली मैथ्यूज को तीन जीवनदान मिले। कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में नेटली सीवर-ब्रंट ने कप्तानी की वे कंफ्यूजन के चलते रनआउट हो गई। मैच के टॉप मोमेंट्स ….

1. मैथ्यूज को मिले 3 जीवनदान
मुंबई इंडियंस की ओर से अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज हेली मैथ्यूज को तीन जीवनदान मिले। पहला जीवनदान 8वें ओवर में आया। ओवर की चौथी बॉल पर मैथ्यूज ने बड़ा शॉट खेला, डीप कवर पॉइंट पर फील्डिंग कर रही पूनम ने कैच ड्रॉप कर दिया।

मैथ्यूज का पहला कैच 24 के स्कोर पर छूटा।

मैथ्यूज का पहला कैच 24 के स्कोर पर छूटा।

दूसरा जीवनदान 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर मिला। मैथ्यूज ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। वहां, फील्डिंग कर रही ताहलिया मैक्ग्रा दौड़ते हुए अचानक से रुक गई और बॉल उनके सामने से चौके की ओर चली गई। बाद में हैरिस ने इशारों में बताया कि उनके आखों में लाइट्स आ गई। इससे उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया।

मैथ्यूज को दूसरा जीवनदान 43 रन के स्कोर पर मिला।

मैथ्यूज को दूसरा जीवनदान 43 रन के स्कोर पर मिला।

मैथ्यूज को तीसरा जीवनदान 12वें ओवर की ही पांचवी बॉल पर ही मिला। मैथ्यूज कट खेला, बॉल हवा में सीधे कवर-पॉइंट में गई जहां दीप्ति खड़ी थी। उन्होंने बॉल को पकड़ लिया लेकिन अचानक बॉल उनके हाथ से छूट गई।

मैथ्यूज ने 43 बॉल पर 55 रन की पारी खेली।

मैथ्यूज ने 43 बॉल पर 55 रन की पारी खेली।

2. DRS में बची मैथ्यूज
मैथ्यूज DRS लेने के कारण आउट होने से बच गई। तीसरे ओवर में ग्रेस हैरिस की बॉल पर मैथ्यूज ने कच करने की कोशिश की। हालांकि शॉट कनेक्ट नहीं हुआ और बॉल बल्ले के पास से होकर विकेटकीपर के हाथ में गई। हैरिस की कॉट बिहाइंड की अपील पर अंपायर ने मैथ्यूज को आउट दे दिया।

मैथ्यूज कॉन्फिडेन्ट थी, उन्होंने DRS लिया। रिव्यू में देखा गया की बॉल उनके बल्ले से नहीं लगी। अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा और मैथ्यूज क्रीज पर मौजूद रही।

हेली मैथ्यूज DRS लेने के कारण आउट होने से बच गई।

हेली मैथ्यूज DRS लेने के कारण आउट होने से बच गई।

3. कंफ्यूजन के चलते रनआउट हुई नेटली सीवर
नेटली सीवर-ब्रंट कंफ्यूजन के कारण रनआउट हो गई। यूपी वॉरियर्ज की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टन ने हेली मैथ्यूज की जगह नेट साइवर-ब्रंट को रन आउट करने का फैसला किया।

घटना तब घटी जब मैथ्यूज अपने अर्धशतक के करीब थीं, उन्होंने एक्लेस्टन के ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर 47 रन बनाए थे। सीवर-ब्रंट का खतरा दूसरे छोर पर बढ़ रहा था, उन्होंने अपनी पहली 14 गेंदों पर 19 रन ही बनाए थे।

एक्लेस्टन ने मैथ्यूज को ऑफ स्टंप की तरफ आती हुई एक शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने ऑफ साइड में खेल दिया। मैथ्यूज ने तुरंत सिंगल रन लिया, सीवर-ब्रंट रन दौड़ने के लिए झिझकी,फिर आगे बढ़ी। दो फील्डर कवर और पॉइंट के बीच गेंद के पास गए, जिससे गेंद गेंदबाज के छोर पर एक्लेस्टन की ओर फेंकी गई।

जैसे ही फील्डर ने गेंद को लिया, मैथ्यूज पिच के बीच में रुक गई और पीछे मुड़ने की कोशिश की। नेटली सीवर ने दौड़ना जारी रखा, वे तभी रुकी जब उन्होंने मैथ्यूज को मुड़ते देखा।

बल्लेबाजों के पिच से काफी दूर नेटली सीवर को पार करने से पहले गेंद एक्लेस्टन की ओर फेंकी गई थी। गेंद को फील्डर के पास देख मैथ्यूज ने फिर से अपना मन बदल लिया और रन पूरा करने की कोशिश की, ताकि अगर एक्लेस्टन के पास बॉल आए तो वे रन आउट हो जाए।

बेल्स गिराने और मैथ्यूज को रन आउट करने का विकल्प चुनने के बजाय, एक्लेस्टन ने गेंद को विकेटकीपर एलिसा हीली की ओर फेंक दिया। जब तक हीली ने गेंद ली, तब तक मैथ्यूज खुद को बलिदान देने की कोशिश में नेटली सीवर को आउट करा चुकी थी।

नेटली सीवर-ब्रंट 14 बॉल में 19 रन ही बना सकी।

नेटली सीवर-ब्रंट 14 बॉल में 19 रन ही बना सकी।

4. पिच पर आया फैन, एलिसा हीली ने पकड़ा
मैच के दौरान एलिसा हीली को पिच पर एक फैन से भिड़ते हुए देखा गया। एक फैन स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा को तोड़ता हुआ मैदान में भाग आया। वह सीधे हीली की ओर दौड़ा। हीली अपनी विकेट-कीपिंग गियर पहनकर फैन से निपटने की कोशिश में भिड़ गई। हालांकि, वे सफल रही और फैन को सिक्योरिटी ने बाहर किया।

घटना MI की पारी की आखिरी गेंद के बाद हुई जब वारियर्स लाइनअप में गौहर सुल्ताना की जगह लेने वाली तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी ने सजीवन सजना को आउट कर दिया। खेल दोबारा शुरू होने से पहले कुछ देर के लिए रुका रहा।

एलिसा हीली फैन से भिड़ गई।

एलिसा हीली फैन से भिड़ गई।

5. अंजली ने सजीवन को बोल्ड किया
मुंबई की इनिंग्स के आखिरी ओवर में अंजलि सरवानी ने मिडिल स्टंप पर सजीवन सजना को एक लेंथ बॉल फेंकी, सजीवन संजना पीछे हटी और गेंद को ऑफ साइड में खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद ने दिशा बदली और सजीवन को भी शॉट खेलने में देर हो गई और गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर लग गई।

सजीवन सजना 2 बॉल में 4 रन बना कर आउट हुई।

सजीवन सजना 2 बॉल में 4 रन बना कर आउट हुई।

6. नवगिरे ने लगातार 2 सिक्स लगाकर अर्धशतक पूरा किया
प्लेयर ऑफ द मैच किरण नवगिरे ने लगातार 2 सिक्स लगाकर आर्धशतक पूरा किया। 7वें ओवर में मैथ्यूज के सामने नवगिरे ने चौथी हॉल पर लॉन्ग ऑफ में सिक्स लगाया। इसके बाद अगली ही बॉल पर मैथ्यूज ने डीप मिडविकेट पर सिक्स लगा दिया। नवगिरे ने 25 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली।

नवगिरे ने अपनी अर्धशतकीय पारी में कुल 4 सिक्स लगाए।

नवगिरे ने अपनी अर्धशतकीय पारी में कुल 4 सिक्स लगाए।

7. दीप्ति ने चौका लगाकर मैच जिताया
यूपी की प्लेयर दीप्ति शर्मा ने चौका लगाकर मैच जिताया। 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर पूजा वस्त्राकर ने दीप्ति को शॉर्ट पिच बॉल फेंकी। इसपर दीप्ति ने जगह बनाई और पुल शॉट खेल दिया। बल्ले का टॉप-एज फाइन-लेग की ओर चौके के लिए गया और यूपी मैच जीत गया।

दीप्ति शर्मा ने 20 बॉल में 27 रन की नाबाद पारी खेली।

दीप्ति शर्मा ने 20 बॉल में 27 रन की नाबाद पारी खेली।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *