Upw Vs Gg Wpl Live Score: Up Vs Gujarat Today Women Ipl Match Scorecard News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

10:15 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : यूपी की जीत

ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर यूपी वॉरियर्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। हैरिस ने इस मुकाबले में 33 गेंदों में 60 रन और दीप्ति ने 14 गेंदों में 17 रन की नाबाद पारी खेली। यूपी ने इस मुकाबले को 26 गेंदों के शेष रहते छह विकेट से जीत लिया। 

09:46 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : यूपी को चौथा झटका लगा

यूपी को चौथा झटका पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी श्वेता सहरावत के रूप में लगा। मेघना सिंह ने उन्हें 11वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। महिला बल्लेबाज सिर्फ दो रन बना सकीं। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दीप्ति शर्मा आई हैं। वहीं, ग्रेस हैरिस 18 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। 11 ओवर के बाद यूपी का स्कोर 91/4 है।

09:42 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : चमारी अटापट्टू 17 रन बनाकर आउट

यूपी वॉरियर्स को तीसरा झटका चमारी अटापट्टू के रूप में लगा। वह 17 रन बनाकर आउट हो गईं। तनुजा कंवर ने उन्हें नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। फिलहाल ग्रेस हैरिस 17 गेंदों में 25 रन और श्वेता सहरावत चार गेंदों में दो रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 90/3 है। यूपी को जीत के लिए 57 गेंदों में 53 रन की जरूरत है।

09:31 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : कप्तान एलिसा हीली 33 रन बनाकर पवेलियन लौटीं

किरण नवगिरे के बाद यूपी की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली भी पवेलियन लौट गईं। उन्होंने 21 गेंदों में 33 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकले। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ग्रेस हैरिस आई हैं। उनका साथ देने के लिए चमारी अटापट्टू मौजूद हैं। छह ओवर के बाद यूपी का स्कोर 59/2 है।

09:28 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : यूपी को लगा पहला झटका

यूपी को पहला झटका किरण नवगिरे के रुप में लगा। वह आठ गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। फिलहाल क्रीज पर कप्तान एलिसा हीली 19 गेंदों में 29 रन और चमारी अटापट्टू तीन गेंदों में चार रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। यूपी का स्कोर 50/1 है। 

09:24 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : यूपी की दमदार शुरुआत

143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स को कप्तान एलिसा हीली और किरन नवगिरे ने दमदार शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच 26 गेंदों में 42 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

08:54 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : गुजरात ने यूपी को दिया 143 रन का लक्ष्य

गुजरात जाएंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 143 रन का लक्ष्य थमाया है। इस मुकाबले में गुजरात ने अच्छी बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं लौरा और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। कप्तान 18 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं, लौरा ने चार चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल 18 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने अंजलि सरवानी के हाथों कैच कराया।

यूपी के खिलाफ चौथे विकेट के लिए एश्ले गार्डनर और फीबी लीचफील्ड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 19वें ओवर की पहली गेंद पर एक्लेस्टोन ने गार्डनर को आउट कर इसे खत्म कर दिया। वह 30 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इस ओवर की तीसरी गेंद पर फीबी भी रन आउट हो गईं। वह 26 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। दयालन हेमलथा (दो) और कैथराइन ब्राइस (पांच) इस मैच में नाबाद रहीं। यूपी के खिलाफ सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, राजेश्वरी गायकवाड़ को एक विकेट मिला। 

08:48 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : गार्डनर के बाद फीबी भी आउट

यूपी के खिलाफ एश्ले गार्डनर और फीबी लीचफील्ड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 19वें ओवर की पहली गेंद पर एक्लेस्टोन ने गार्डनर को आउट कर इसे खत्म कर दिया। वह 30 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इस ओवर की तीसरी गेंद पर फीबी भी रन आउट हो गईं। वह 26 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। 20 ओवर के बाद टीम का स्कोर 142/5 है।

08:43 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : 30 रन बनाकर आउट हुईं एश्ले गार्डनर

यूपी के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर खबर लेनी वाली धुरंधर बल्लेबाज एश्ले गार्डनर 30 रन बनाकर आउट हो गईं। फीबी लीचफील्ड के साथ वह शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही थीं। चौथे विकेट के लिए 31 गेंदों में 52 रन की साझेदारी हुई। फीबी फिलहाल क्रीज पर हैं औ 26 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 135/5 है। 

08:21 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : गुजरात का तीसरा विकेट गिरा

गुजरात जाएंट्स को तीसरा झटका भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल के रुप में लगा। वह 24 गेंदों में 18 रन बनाने में कामयाब हुईं। इस दौरान उन्होंने एक चौका जड़ा। 25 वर्षीय बल्लेबाज को राजेश्वरी गायकवाड़ ने शिकार बनाया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एश्ले गार्डनर उतरी हैं। फिलहाल क्रीज पर फीबी लीचफील्ड 14 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 87/3 है।

08:08 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : लौरा 28 रन बनाकर लौटीं पवेलियन

गुजरात जाएंट्स को दूसरा झटका लौरा वोल्वार्ड्ट के रुप में लगा। उन्हें एक्लेस्टोन ने चमारी अटापट्टू के हाथों कैच कराया। वह 26 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए फीबी लीचफील्ड आई हैं। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 72/2 है।

07:58 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : आठ ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 50 के पार

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गुजरात जाएंट्स दमदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। सलामी बल्लेबाजी के लि उतरीं लौरा 2 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। इसमें उनका साथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं हरलीन देओल दे रही हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 55/1 है।

07:36 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : गुजरात को लगा पहला झटका

गुजरात जाएंट्स को दमदार शुरुआत दिलाने वाली कप्तान बेथ मूनी आउट हो गईं। छठे ओवर की दूसरी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन ने ग्रेस हैरिस के हाथों कैच आउट कराया। मूनी 16 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। पहले विकेट के लिए मूनी और लौरा के बीच 40 रन की साझेदारी हुई। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 46/1 है।

07:31 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : गुजरात की पारी शुरु

महिला प्रीमियर लीग के आठवें मैच में गुजरात जाएंट्स पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार है। यूपी के खिलाफ इस सीजन की पहली जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर गुजरात उतरी है। सलामी बल्लेबाजी के तौर पर लौरा और बेथ मूनी क्रीज पर हैं। एक ओवर के बाद टीम का स्कोर 7/0 है।

07:05 PM, 01-Mar-2024

UPW vs GG Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात जाएंट्स: हरलीन देयोल, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *