UPSC Success Story know Story of IAS Pradeep Singh AIR 1

IAS Pradeep Singh Success Story: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल यूपीएससी सीएसई परीक्षा आयोजित की जाती है. इस एग्जाम में प्रत्येक वर्ष लाखों की तादात में अभ्यर्थी शामिल होते हैं मगर कुछ ही अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हो पाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आईएएस अफसर की कहानी बताएंगे जिन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की.

हम आज बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह की. आईएएस प्रदीप हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान हैं इसके अलावा वह गांव के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं. बता दें कि प्रदीप सिंह ने क्लास 7वीं तक की पढ़ाई गनौर के ही एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की है. इस क्लास के बाद उनका दाखिला सोनीपत के शंभू दयाल मॉडर्न स्कूल में करवाया गया था. उन्होंने क्लास 12वीं तक की पढ़ाई उसी स्कूल से की है. वर्ष 2012 प्रदीप सिंह ने दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी एंड टेक्नोलॉजी, मुरथल से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

जी जान से की तैयारी

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रदीप सिंह ने कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग ज्वाइन की. फिर उन्होंने यूपीएससी एग्जाम देना शुरू किया और तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता भी मिली. इस प्रयास में प्रदीप सिंह ने 260 वीं रैंक हासिल की थी. जिसके बाद उनका सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा हो गया. उन्हें भारतीय राजस्व सेवा में अधिकारी का पद मिला था. लेकिन उनका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनने का था. नौकरी के साथ ही प्रदीप सिंह ने एक बार फिर से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

पहली रैंक की प्राप्त

तैयारी के वक्त उन्होंने अपनी पूरी जी जान लगा दी. उन्हें जब नौकरी के बाद समय मिलता था, वह यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करते थे. प्रदीप सिंह लंच ब्रेक टाइम पर भी पढ़ाई करते थे. साल 2019 में उनकी मेहनत रंग लाई और वह पहली रैंक पाकर यूपीएससी परीक्षा में टॉपर बन गए.

यह भी पढ़ें- Government Job: असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 हजार पदों पर निकली नौकरी, नोट कर लें जरूरी तारीखें, चयन ऐसे होगा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *