UPSC IAS Civil Services Prelims Exam 2024 general studies paper 1 and 2 question at upscgovin – UPSC प्रीलिम्स में पूछे गए थे ये प्रश्न, यहां देखें और बताइए सही जवाब, Education News

ऐप पर पढ़ें

UPSC Prelims Exam: यूपीएससी की ओर से आयोजित होने वालीसिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) का पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा का होता है। ये एक क्वालीफाइंग परीक्षा होती है, जिसके मार्क्स यूपीएससी सीएसई की फाइनल लिस्ट में नहीं जोड़े जाते। बता दें, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होते हैं  वह मेंस परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं। इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई, 2024 को होगी। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए हम यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्न पत्र लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप तैयारी कर सकते हैं और मेंस परीक्षा के लिए सिलेक्ट हो सकते हैं।

जानें-  यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के बारे में

 सबसे पहले UPSC प्रीलिम्स में दो पेपर का आयोजन किया जाता है। ये पेपर हैं,  जनरल स्टडीज  पेपर – I, जनरल स्टडीज  पेपर II. इसे  सीएसएटी या सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट के रूप में भी जाना जाता है। ये दोनों ही पेपर 200 मार्क्स के होते हैं और पहले में 100 प्रश्न वहीं दूसरे में 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। UPSC प्रीलिम्स का आयोजन ऑफलाइन मोड में करवाया जाता है, जिसमें  उम्मीदवारों को पेपर और पेन का उपयोग करना होता है। बता दें, इन पेपर में  इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति, पर्यावरण, विज्ञान और समसामयिक मामलों सहित अन्य विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33%  मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है। इसलिए उम्मीदवारों को आंसर मार्क करते समय काफी ध्यान रखन होगा।

UPSC CSE जनरल स्टडीज  पेपर – I में पूछा गया था कि सारभूत रूप में  ‘विधि की सम्यक प्रक्रिया’ का अभिप्राय क्या है?

– नैसर्गिक न्याय का सिंद्धांत

– विधि द्वारा स्थापित पद्धति

– विधि की निष्पक्ष प्रयुक्ति

– विधि के समक्ष समता

नीचे देखें  जनरल स्टडीज  पेपर – I  और II के प्रश्न पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *