UPSC ESE Main Exam 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन मुख्य परीक्षा, 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार UPSC ESE की प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए थे, उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। वे मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।
जारी आधिकारिक टाइम टेबल के अनुसार, मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को किया जाएगा। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बता दें, पहली शिफ्ट में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो 300 अंकों की होगी। दूसरी शिफ्ट में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की परीक्षा होगी। ये परीक्षा भी 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। बता दें, पेपर I और पेपर II को हल करने के लिए तीन – तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
UPSC ESE Main Exam 2024 Timetable – देखें डायरेक्ट लिंक
वे उम्मीदवार जो UPSC ESE प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं, वे मुख्य परीक्षाओं में बैठने के लिए योग्य हैं। प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 28 मार्च, 2024 को घोषित किया गया था। परीक्षा 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी।
UPSC Engineering Examination 2024 Prelims Result- Direct Link
बता दें, यूपीएससी ईएसई 2024 परीक्षा के माध्यम से चार कैटेगरी: सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में लगभग 167 पदों को भरना है। जिसमें पर्सन विद बेंचमार्क डिसेबिलिटी (PwBD) के लिए 5 पद आरक्षित है।
कब जारी होंगे UPSC ESE मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
UPSC ESE की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है एडमिट कार्ड मुख्य परीक्षा की तारीख से एक हफ्ते पहले जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, बिना इसके किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद लिंक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा।