Site icon News Sagment

UPSC CSE Mains Exam 2025 Application Process Begins From Today upsc.gov.in

UPSC CSE Mains Exam 2025 Application Process Begins From Today upsc.gov.in

UPSC CSE Mains Exam 2025: सिविल सेवा में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अहम खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है, वे अब आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

14161 उम्मीदवार हुए क्वालिफाई

UPSC ने हाल ही में 14161 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिन्होंने 25 मई 2025 को आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) को पास किया है. अब इन सभी को मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने के लिए आवेदन करना अनिवार्य है. आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून 2025 है, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन पूरा करना होगा.

कब होगी मुख्य परीक्षा?

UPSC के आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी. इस बार UPSC CSE के जरिए IAS, IPS, IFS जैसे उच्च पदों के लिए कुल 979 रिक्तियों को भरा जाएगा.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

सामान्य वर्ग और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये तय किया गया है. जबकि महिलाओं, SC, ST और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है.जिन उम्मीदवारों को सहायक उपकरण, लेखक (scribe) या बड़े अक्षरों में प्रश्न पत्र की जरूरत है, वे इस फॉर्म के दौरान संबंधित जानकारी अपडेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी में कैसे बनते हैं ब्रिगेडियर? जानिए रैंक, सैलरी और बनने की पूरी प्रक्रिया

नाम में बदलाव करने वालों के लिए जरूरी सूचना

जिन उम्मीदवारों का नाम मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र से अलग है या जिन्होंने हाल ही में नाम में बदलाव किया है, वे आवेदन के साथ गजट नोटिफिकेशन भी अपलोड कर सकते हैं.

किसी भी मदद के लिए कहां संपर्क करें?

यदि आवेदन या परीक्षा से जुड़ा कोई प्रश्न हो, तो उम्मीदवार यूपीएससी के शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित सुविधा काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं. यह काउंटर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है. इसके अलावा, टेलीफोन पर भी मदद ली जा सकती है.

यह भी पढ़ें- LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

.

Exit mobile version