UPSC CSE 2024 Read these new guidelines before uploading photos in IAS form – UPSC CSE 2024: फोटो अपलोड करने से पहले पढ़ें ये नए दिशानिर्देश, इन गलतियों को करने से बचेंगे, Education News


UPSC CSE 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 14 फरवरी को सिविल सेवा परीक्षा ( CSE) 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उसी दिन शुरू हो गई थी। अब उम्मीदवार  5 मार्च, 2024 तक IAS,IPS, IFS जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से, कुल 1,056 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिनमें से 40 रिक्तियां PwPD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह आवेदन फॉर्म में फोटो अपलोड करने के लिए नए दिशानिर्देश के बारे में जान लें, क्योंकि इस साल, आयोग ने फॉर्म में फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया में बदलाव किए हैं जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं।

– जो भी उम्मीदवार UPSC CSE 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर रहे हैं, उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना होगा, कि वह जो भी फोटो वे अपलोड कर रहे हैं, वह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से कम से कम 10 दिन से कम पुरानी होनी चाहिए। इससे ज्यादा पुरानी फोटो अपलोड न करें।

– उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा, वे जिस फोटो को अपलोड कर रहे हैं, उस फोटो पर आवेदक का नाम और फोटो खींचने की तारीख दिखाई देनी चाहिए।

–  जिस फोटो को आवेदन फॉर्म में अपलोड किया जाना है, उम्मीदवार चेक कर लें, कि उस फोटो में कम से कम 3/4 उनका चेहरा दिखाई देना चाहिए।

-फोटो, वास्तविक तौर पर उम्मीदवार के चेहरे से मेल खानी चाहिए। कहीं ऐसा  न हो कि फोटो देखकर ऐसा लगे कि ये व्यक्ति कोई और है। बता दें, परीक्षा केंद्र पर फोटो को देखा जाएगा और वह किसी उम्मीदवार के चेहरे से मेल नहीं खाएगी तो उस उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एंट्री से वंचित किया जा सकता है। वहीं एक बार अपलोड की गई फोटो, तीनों राउंड यानी प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू में देखी जाएगी।

ये होगी आवेदन फीस

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।  एससी, एसटी या महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ बेंचमार्क विकलांगता वाले  उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान में छूट दी गई है।

उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ब्रांच में नकद में, किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस, या क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वीजा, मास्टर, रुपे या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

इस दिन होगी UPSC CSE प्रीलिम्स की परीक्षा

शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी सीएसई 2024 प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। मेन्स परीक्षा का आयोजन 19 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *