UPSC CSE 2023 Phase 3 Personality Tests Interview schedule at upscgovin – UPSC CSE 2024: फेज 3 के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी, 817 उम्मीदवार होंगे शामिल , Education News

UPSC CSE 2023 Phase 3 Interview schedule: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने  सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) 2023 के लिए फेज 3 के पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की थी, वह पूरा शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जा सकते हैं।  बता दें, 817 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 18 मार्च, 2024 से 9 अप्रैल, 2024 के बीच किया जाएगा।

UPSC CSE 2023 Phase 3 Personality Tests- Direct Link

UPSC CSE 2023 Phase 2 Personality Tests- Direct Link

UPSC CSE 2023 Phase 1 Personality Tests- Direct Link

 

बता दें, आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी इंटरव्यू शेड्यूल में उम्मीदवार का रोल नंबर, इंटरव्यू की तारीख और इंटरव्यू के सेशन की जानकारी दी गई है। वहीं नोटिस के अनुसार, 1026 और 1001 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल 19 दिसंबर और 25 जनवरी को जारी किया गया था। वहीं बता दें, यूपीएससी मुख्य परीक्षा का 8 दिसंबर, 2023 को घोषित किया गया था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं, केवल उन्हें ही इंटरव्यू राउंड में शामिल किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। रिपोर्टिंग का समय सुबह 9:00 बजे और दोपहर के सेशन के लिए दोपहर 1:00 बजे है।

UPSC इंटरव्यू का पहला फेज 1026 उम्मीदवारों के लिए 2 जनवरी 2024 से शुरू हुए थे जो 16 फरवरी 2024 तक चले। वहीं दूसरे फेज का आयोजन 1003 उम्मीदवारों के लिए 19 फरवरी से शुरू होगा और 15 मार्च, 2024 तक जारी रहेगा।  

बता दें, इंटरव्यू के लिए जो उम्मीदवार उपस्थित होंगे उन्हें ट्रैवलिंग एक्सपेंस वापिस कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान रखना है केवल सेकेंड/स्लीपर कैटेगरी ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) से ट्रैवल करने वाले उम्मीदवारों को ट्रैवलिंग का खर्चा वापिस किया जाएगा। यूपीएससी इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड यानी ई-समन लेटर लाना होगा। बिना इसके एंट्री नहीं दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक पर्सनालिटी टेस्ट के लिए ई-समन लेटर उम्मीदवारों को जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in से डाउनलोड किया गया जा सकेगा।

इंटरव्यू ,से पहले उम्मीदवारों को समय सीमा के भीतर डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म II (DAF-II) को जमा करने की सलाह दी जाती है। वहीं DAF की एक कॉपी अपने पास रख लें, क्योंकि इंटरव्यू कुछ प्रश्न बोर्ड मेंबर DAF में से भी पूछते हैं।

बता दें, इंटरव्यू का आयोजन यूपीएससी मुख्यालय में किया जाएगा। जो नई दिल्ली में स्थित है। दूसरे शहरों के उम्मीदवारों को नई दिल्ली आना होगा। ये है पूरा पता।

– धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली

नजदीकी मेट्रो स्टेशन

1. खान मार्केट मेट्रो स्टेशन, 1 किमी की दूरी पर

2. उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन, 1 किमी की दूरी पर

3. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन, 1 किमी की दूरी पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *