UPSC CSE 2023 Phase 3 Interview schedule: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने हाल ही में सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) 2023 के लिए फेज 3 के पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया है। फेज 3 के इंटरव्यू 18 मार्च, 2024 से शुरू किए जाएंगे और 9 अप्रैल, 2024 तक चलेंगे। जिन उम्मीदवारों ने मेन्स परीक्षा में सफलता हासिल की है। वह इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
बता दें, इंटरव्यू का आयोजन यूपीएससी मुख्यालय में किया जाता है। जो नई दिल्ली में स्थित है। दूसरे शहरों के उम्मीदवारों को नई दिल्ली आना होगा। ये है पूरा पता।
– धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में पूरे एक साल की कड़ी मेहनत के बाद, जिन उम्मीदवारों का नाम इंटरव्यू की लिस्ट में आया है, ये उन उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होगा। जिन उम्मीदवारों का ये पहला इंटरव्यू है, वह जान लें, अंतिम समय की किसी भी परेशानी से बचने के लिए किन- किन डॉक्यूमेंट्स के साथ जाना है।
UPSC CSE 2023 Phase 3 Personality Tests- Direct Link
– कक्षा 10वीं का ऑरिजनल सर्टिफिकेट
– डेट ऑफ बर्थ का ऑरिजनल सर्टिफिकेट
– एजुकेशन क्वालिफिकेशन के ऑरिजनल सर्टिफिकेट (अगर ऑरिजनल सर्टिफिकेट कॉलेज से नहीं मिला है, तो उम्मीदवार प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेकर जा सकते हैं)
– डिग्री की मूल मार्कशीट में डिग्री प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी (अनिवार्य नहीं है लेकिन उम्मीदवारों को अपने साथ ले जाने की सलाह दी जाती है)
-डिग्री की ऑरिजनल मार्कशीट सेल्फ अटैच्ड होनी चाहिए।
– हाल ही की, 2 पासपोर्ट साइज की तस्वीरें जिनमें से एक सेल्फ अटैच्ड हो।
– ई-समन लेटर का प्रिंट-आउट ( फेज 3 इंटरव्यू के लिए ई-समन लेटर जल्द जारी किए जाएंगे)
और यह सुनिश्चित करने के लिए यह चेकलिस्ट लेकर आए हैं कि उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार हैं, जो आयोग द्वारा आवश्यक हैं।
उम्मीदवारों को ये एडिशनल डॉक्यूमेंट्स भी दिखाने पड़ सकते हैं। देखें लिस्ट
– जनजाति यानी ट्राइब सर्टिफिकेट की ऑरिजनल कॉपी और फोटोकॉपी
– आयु में छूट के समर्थन में प्रमाण पत्र
-एज रिलेशन का सर्टिफिकेट
– पीजी डिग्री या हायर एजुकेशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट (उम्मीदवार को ऑरिजनल और फोटोकॉपी दोनों ले जाने की सलाह दी जाती है)
– ट्रैवलिंग अलाउंस फॉर्म – दो कॉपी होनी चाहिए, जिसे उम्मीदवार की यात्रा की डिटेल्स शामिल हो।
– एफिडेविट (नाम में मामूली विसंगतियों के मामले में ये लाया जा सकता है)
बता दें, UPSC इंटरव्यू का पहला फेज 1026 उम्मीदवारों के लिए 2 जनवरी 2024 से शुरू हुए थे जो 16 फरवरी 2024 तक चले। वहीं दूसरे फेज का आयोजन 1003 उम्मीदवारों के लिए 19 फरवरी से शुरू होगा और 15 मार्च, 2024 तक जारी रहेगा। इंटरव्यू का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। रिपोर्टिंग का समय सुबह 9:00 बजे और दोपहर के सेशन के लिए दोपहर 1:00 बजे है।