<p style="text-align: justify;"><strong>UPI Service:</strong> भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की डिमांड लगातार दुनियाभर के देशों में बढ़ रही है. हाल ही में यूपीआई को श्रीलंका और मॉरिशस में लॉन्च किया गया है, जिसके बाद लोग यहां एक कॉफी से लेकर टीवी खरीदने तक का बिल यूपीआई के जरिए चुटकी बजाते ही चुका सकते हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूपीआई सर्विस को चलाती है. जिससे टाइअप करके अब दुनिया के तमाम देश भी इस पेमेंट सिस्टम को अपना रहे हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगा यूपीआई</strong><br />अब विदेशों में यूपीआई लॉन्चिंग और इसके इस्तेमाल को लेर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. कई लोग ये सोच रहे हैं कि वो विदेश में कैसे यूपीआई को इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आपका यूपीआई ऐप ही विदेश में भी काम करेगा, आपको बस यूपीआई इंटरनेशनल को सलेक्ट करना होगा और अपने बैंक की इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन को एक्टिवेट करना होगा. इसमें इंटरनेशनल पेमेंट के लिए बैंक कुछ फॉरेक्स चार्ज कर सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विदेश में यूपीआई से कैसे ट्रांसफर होंगे पैसे?</strong><br />अब सवाल ये है कि वो लोग कैसे यूपीआई इस्तेमाल कर सकते हैं, जो विदेश में ही रहते हैं. ऐसे लोगों के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) उस देश की किसी एक कंपनी के साथ टाइअप करती है. जिसके सर्वर के जरिए ये पूरा पेमेंट हो जाता है. इससे आसानी से यूपीआई ट्रांजेक्शन हो जाता है. ठीक इसी तरह एनसीपीआई ने सिंगापुर के PayNow के साथ समझौता किया है, जिससे वर्चुअल पेमेंट हो जाएगा, इसके लिए सिर्फ स्कैन करना होगा और अपना पिन डालना होगा. <br /> <br />उत्तरी अमेरिका, यूरोप और चीन में लूप नेटवर्क Alipay और WeChat Pay जैसे पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल होता है. अब यूपीआई भी दुनियाभर के देशों में अपनी धमक बढ़ा रहा है और ऐसे पेमेंट सिस्टम को टक्कर देने के लिए तैयार है. अब तक दुनिया के कुल सात देशों में यूपीआई को लॉन्च किया गया है. जिनमें फ्रांस, यूएई, सिंगापुर, नेपाल, श्रीलंका, भूटान और मॉरिशस जैसे देश शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें – <a href="https://www.abplive.com/utility-news/govt-backed-scheme-will-double-your-investments-in-this-time-period-kisan-vikas-patra-benefits-2611012">दोगुना होकर मिलेगा आपका पैसा, रिटर्न की गारंटी वाली इस योजना में निवेश कर सकते हैं आप</a></strong></p>