Updated version of Renault Kwid, Triber and Kiger launched | रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च: तीनों कारों में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे, 2027 तक भारत में 5 गाड़ियां लॉन्च करेगी कंपनी

नई दिल्ली23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेनो इंडिया का मंगलवार (9 जनवरी) को दिल्ली में रेनोल्यूशन इवेंट हुआ। इसमें कंपनी ने अपने लाइनअप में शामिल तीनों मॉडल क्विड, ट्राइबर और काइगर के अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च किए हैं। रेनो ने इन्हें नए फीचर्स और नए कलर ऑप्शन के साथ अपडेट किया है।

कंपनी ने रेनो क्विड के चुनिंदा वैरिएंट की कीमतों में 22,000 रुपए तक कम किए हैं। वहीं, ट्राइबर के RXE वैरिएंट पर 34,000 रुपए और RXL वैरिएंट पर 30,000 रुपए घटाए गए हैं। इसके अलावा, रेनो काइगर के बेस वैरिएंट पर 50,000 रुपए तक कम किए गए हैं, जबकि अन्य वैरिएंट पर 5,000 रुपए से 47,000 रुपए कम किए हैं।

2027 तक भारत में 5 गाड़ियां लॉन्च करेगी कंपनी
फ्रांसीसी कार मेकर कंपनी ने इंडियन मार्केट में 2027 तक 5 नए मॉडल उतारने की घोषणा की है। इन गाड़ियों में नई ट्राइबर और काइगर शामिल होगी। इनके अलावा, कंपनी एक B+ और एक C सेगमेंट SUV भी लाएगी। कंपनी नई रेनो डस्टर का 7-सीटर वर्जन भी यहां लॉन्च करेगी, जो बिगस्टर कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी। ये कार 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। हालांकि 7-सीटर डस्टर के बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियली डिटेल शेयर नहीं की है।

रेनो क्विड पर बेस्ड होगी इलेक्ट्रिक कार
रेनो की प्लानिंग में पांचवा मॉडल इलेक्ट्रिक कार है, जो इलेक्ट्रिक क्विड हो सकती है। यह मौजूदा रेनो क्विड से अलग होगी और इसके डिजाइन में इलेक्ट्रिक व्हीकल के अनुसार चेंजेस किए जाएंगे।

यूरोप में इलेक्ट्रिक क्विड 26.8kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो फुल चार्ज पर 295KM की रेंज देती है। हालांकि, भारत में बैटरी पैक अलग हो सकता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम हो सकती है जो टाटा टियागो और MG की कॉमेट को टक्कर देगी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *