UP Warriorz vs Delhi Capitals Score, WPL 2024 | दिल्ली कैपिटल्स की WPL-2 में पहली जीत: यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, लेनिंग-वर्मा के अर्धशतक; राधा को 4 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग सीजन-2 में सीजन की पहली जीत हासिल की। टीम ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से करारी हार दी।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। यूपी वॉरियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने टारगेट आसानी से एक विकेट खोकर 14.3 ओवर में चेज कर लिया।

ओपनर्स शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग में साथ में 119 रन बनाए। इसमें लेनिंग ने 51 रन और शेफाली वर्मा ने 64 रन स्कोर किए। वहीं, बॉलिंग में राधा यादव को 4 विकेट मिले। आखिर में जेमिमा रोड्रिग्ज ने चौका लगाकर मैच जिता दिया। मारिजेन कैप को पावरप्ले में शुरुआती 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला।

प्लेयर ऑफ द मैच

दिल्ली ने स्कोर टाई होने तक विकेट नहीं खोया
टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने कोई विकेट नहीं खोया। मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने साथ ही 119 रन बना लिए। कप्तान लेनिंग ने 51 रन और शेफाली वर्मा ने 64 रन बनाए। आखिर में 119 रन बन गए, तब मेग लेनिंग ने सोफी एक्लेस्टन को अपना विकेट दे दिया। आखिर में रोड्रिग्ज ने विनिंग शॉट लगाया।

सहरावत के अलावा कोई 20 रन भी नहीं बना सका
यूपी वॉरियर्स की शुरुआत ठीक नहीं रही। कप्तान और ओपनर एलिसा हीली 13 रन और दिनेश वृंदा 0 रन बना कर आउट हुए। वहीं, ताहलिया मैक्ग्रा 1 रन और ग्रेस हैरिस 17 रन ही बना सके। श्वेता सेहरावत ने पारी संभाली और 45 रन बनाए। श्वेता के अलावा कोई खिलाड़ी 20 रन तक नहीं बना सका।

किरण नवगिरे 10 रन, पूनम 10 रन, दीप्ती शर्मा 5 रन और सोफी एक्लिस्टन 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, गौहर सुल्ताना 2 रन बनाकर नाबाद रहीं।

राधा यादव की कमाल गेंदबाजी, कैप को 3 विकेट
दिल्ली की स्पिनर राधा यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। उन्होंने ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत और सोफी एक्लिस्टन को चलता किया।

राधा के अलावा मारिजेन कैप ने 3 विकेट लिए। उन्होंने पावरप्ले में ही टीम को शुरुआती 3 विकेट दिला दिए। वहीं, अरुणदती रेड्डी और एनाबेल सदरलैंड ने 1-1 विकेट लिए।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिल्ली
पॉइंट्स टेबल में 2 पॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर आ गया है। मुंबई इंडियंस लगातार 2 मैच जीतने के बाद 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं, RCB तीसरे, गुजरात चौथे और यूपी आखिरी स्थान पर है।

दोनों टीमों के स्क्वाड

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *