स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

यूपी वॉरियर्ज ने WPL-2 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया।
बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी वॉरियर्ज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। मुंबई ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट चेज कर लिया।
यूपी के लिए ओपनर किरण नवगिरे ने 31 बॉल में 57 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, टीम के सभी बॉलर्स ने 1-1 विकेट लिया।
मैच विनर…

मुंबई की शुरुआत शानदार, सभी बल्लेबाजों ने सहयोग दिया
कप्तान हरमनप्रीत कौर की गेरमौजूदगी में भी मुंबई ने पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की। टीम के लिए हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ओपनिंग करने उतरी। यास्तिका भाटिया ने 22 बॉल में 26 रन बनाए। वहीं, तीसरे नंबर पर आई नेटली सीवर ब्रंट ने 19 रन बनाए। इस बीच मैथ्यूज ने शानदार पारी खेलते हुए। 47 बॉल में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
अमेलिया केर 23 रन और पूजा वस्त्राकर 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सजीवन संजना 4 रन बना कर आउट हुई। इजाबेल वोंग 15 रन और अमनजोत कौर 0 रन बना कर नाबाद रही।

यूपी के सभी बॉलर्स को विकेट मिला
यूपी के सभी बॉलर्स को 1-1 सफलता हासिल हुई।टीम के लिए अंजलि सर्वनी, ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ती शर्मा ने 4-4 ओवर किए। सभी में ग्रेस हैरिस सबसे किफायती रही।

किरण नवगिरे ने अर्धशतक लगाया
यूपी की शुरुआत शानदार रही। एलिसा हीली और किरण नवगिरे ने टीम के लिए ओपनिंग की। हीली 33 रन और किरण नवगिरे 57 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने साथ 94 रन की साझेदारी की। बीच में ताहिलिया मैक्ग्रा 1 रन बना कर आउट हो गई। हालांकि, आखिर में ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा के बीच 36 बॉल में 65 रन की नाबाद साझेदारी ने मैच जिता दिया।
ग्रेस हैरिस 38 रन और दीप्ति शर्मा 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
इजाबेल वोंग को 2 विकेट मिले
इजाबेल वोंग को 2 सफलता मिली। उन्होंने मैक्ग्रा और हीली को आउट किया। वहीं, अमेलिया केर को 1 सफलता मिली।
पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं
पॉइंट्स टेबल में इस जीत के साथ यूपी को 2 पॉइंट्स मिल गए हैं। हालांकि, टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। RCB पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ टॉप पर बना हुआ है। उसके और मुंबई के पॉइंट बराबर है, लेकिन रनरेट ज्यादा होने से RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, यूपी चौथे और गुजरात आखिरी पायदान पर है।

दोनों टीमों के स्क्वाड

