UP Police Constable Exam Result and answer key 2024 March first week at uppbpbgovin – UP Police Constable Exam Result 2024: संपन्न हुई UP पुलिस भर्ती की परीक्षा, जानें- क्या है आंसर की और रिजल्ट जारी होने का समय, Education News

UP Police Constable Exam Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर से 17 और 18 फरवरी को दो शिफ्ट में यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 परीक्षा आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन 60244 पदों के लिए किया गया है। अब परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बेसब्री से परिणाम और आंसर की का इंतजार है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं।

हालांकि अभी तक UPPBPB ने रिजल्ट और आंसर की से जुड़ी तारीख के बारे में नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है, परिणाम मार्च के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं और प्रोविजनल आंसर की फरवरी के अंत तक जारी होने की उम्मीद है। बता दें, परीक्षा 17 और 18 फरवरी को राज्य के सभी 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4 शिफ्ट में आयोजित की गई है।

यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। जिस पर उम्मीदवार ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा की जाएगी। फिर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, आंसर की जारी होने के बाद लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। बता दें, फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा। उम्मीदवार रिजल्ट के लिए किसी और वेबसाइट पर भरोसा न करें, क्योंकि कांस्टेबल परिणाम प्राप्त करने के लिए एकमात्र जरिया आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम 2024 नेम- वाइज केवल इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा।

UP Police Constable Exam Result 2024: इन स्टेप्स की मदद से चेक कर

स्टेप 1- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2-  होम पेज पर  “Results”  लिंक पर जाकर ” UP Police Constable Exam Result 2024″ लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जानकरी भरनी होगी।

स्टेप 5- आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद अपनी सभी डिटेल्स को सबमिट करना होगा और आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

स्टेप 6- परिणाम को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

आपको बता दें, यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा को पारदर्शिता और शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन दिनभर भाग दौड़ करता नजर आया। छोटी से छोटी चीजों पर निगाह रखते हुए पादर्शिता बरती गई। परीक्षा केंद्रों अनावश्यक वस्तुओं को ले जाए जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रही। राज्य में बनाए गए ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर युवतियों द्वारा पहनी गई चूड़ियां, कानों के कुंडल, घड़ी, व युवकों द्वारा हाथों में पहने गए ब्रेसलेट, कड़ा, बेल्ट आदि को उतरवाकर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *