UP Govt Bal Shramik Vidya Yojana for Poor and Orphan children get 1200 every month for education

Bal Shramik Vidya Yojana: भारत ने पिछले कुछ सालों में कई नए मुकाम तय किए हैं, लेकिन इसके बावजूद देश में गरीबों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे ही गरीबों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से तमाम तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनसे उन्हें आर्थिक मदद मिलती है. उत्तर प्रदेश सरकार भी गरीब बच्चों के लिए एक ऐसी ही योजना चला रही है, जिसमें उन्हें शिक्षा से जोड़ने का काम किया जाता है और इसके लिए सरकार उनकी मदद करती है. 

हर महीने बच्चों को मिलती है मदद
उत्तर प्रदेश सरकार गरीब बच्चों की मदद के लिए श्रमिक विद्या योजना चला रही है, जिसके तहत हर महीने ऐसे बच्चों को आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना के तहत गरीब लड़कों को एक हजार रुपये प्रति महीने और गरीब बच्चियों को 1200 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं. इस योजना से खासतौर पर उन बच्चों को टारगेट करना है, जो अनाथ हैं या फिर आर्थिक रूप से इतने कमजोर हैं कि स्कूल नहीं जा सकते हैं. 

कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना का लाभ वही गरीब बच्चे ले सकते हैं, जिनके माता-पिता में से एक या दोनों की मौत हो चुकी हो. इसके अलावा जिन बच्चों के माता-पिता स्थाई रूप से दिव्यांग हैं, उन्हें भी इस योजना के तहत मदद दी जाएगी. जिन बच्चों के मां-बाप गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें भी इस योजना में शामिल किया गया है. हालांकि उनके पास किसी भी तरह की जमीन नहीं होनी चाहिए. 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपने नजदीकी ग्राम पंचायत अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी देने होंगे, जिनमें परिवार की आय, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और निवास प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट शामिल हैं. अगर आपके आसपास भी ऐसे बच्चे हैं जो स्कूल नहीं जा पाते हैं और मजदूरी करके अपना पेट पाल रहे हैं तो आप उन्हें यूपी सरकार की इस योजना के बारे में बता सकते हैं. साथ ही उनका इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Govt Schemes: एक क्लिक पर मिलेगी 1500 सरकारी योजनाओं की जानकारी, बड़े काम की ये वेबसाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *