UP Board Results 2024 Date time websites UPMSP Uttar Pradesh 10th 12th score at upmspeduin – UP Board 10th- 12th Result: रिजल्ट की तारीख, समय और वेबसाइट्स, यहां जानें- सबकुछ , Education News

ऐप पर पढ़ें

Uttar Pradesh 10th- 12th Board Results 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज आज, 09 मार्च, 2024 को यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं हाई स्कूल और यूपीएमएसपी कक्षा 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा को समाप्त कर दिया है। छात्रों ने परीक्षा खत्म होने पर खुशी जताई, वहीं अब उन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित होने की संभावना है। यानी परिणाम 1 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच जारी हो सकते हैं। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं  की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। आइए जानते हैं,  रिजल्ट की तारीख, समय और वेबसाइट्स के बारे में।

– यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार, वर्ष 2024 के लिए हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा में 29,47,311 और इंटरमीडिएट (1वीं) परीक्षा में 25,77,997  छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। दोनों कक्षाओं के छात्रों की कुल संख्या  55,25,308 है।

–  10वीं परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 एग्जामिनर और कक्षा 12वीं की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के लिए 52,295 एग्जामिनर्स की नियुक्ति की गई है। ऐसे में देखा जाए तो उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 3.01 करोड़ और एग्जामिनर की संख्या 1,47,097  है।

– 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 131 केंद्र और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 केंद्र स्थापित किए गए हैं। ऐसे में केंद्रों की कुल संख्या 247 है।

– यूपी बोर्ड ने कहा है दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन  की प्रक्रिया 13 दिनों में समाप्त करने का फैसला किया गया है। मूल्यांकन का कार्य 16 मार्च से शुरू होगा जो 31 मार्च तक कुल 13 दिनों तक चलेगा। होलिका पर्व को ध्यान में रखते हुए 24 मार्च से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा।

जैसे ही उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड परिणाम बोर्ड घोषित किया जाएगा, छात्र और छात्राएं UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम देख सकेंगे। बोर्ड ने अभी तक दोनों कक्षाओं के लिए परिणाम की तारीख और समय के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसी के साथ छात्र और छात्राओं को सलाह दी जाती है, वे परिणाम से जुड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें और सोशल मीडिया पर झूठे परिणाम के लिंक के झांसे में न आएं।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे परिणाम

– upresults.nic.in

– upmsp.edu.in

– results.upmsp.edu.in.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *