UPMSP Issues Important Notice For 10th-12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा खत्म हुए और कॉपी मूल्यांकन का काम पूरा हुए कुछ समय बीत चुका है. कुछ समय में और संभवत: इसी महीने में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. ऐसे में कुछ शरारती तत्व मौके का फायदा उठाकर स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को परेशान करने के लिए फर्जी फोन कॉल कर रहे हैं.
इसके जरिये वे परीक्षा में नंबर बढ़ाने का ऑफर दे रहे हैं और बदले में कुछ पैसे की मांग कर रहे हैं. बोर्ड ने ऐसे फर्जी फोन कॉल्स से बचने की सलाह दी है. इस बाबत बोर्ड ने X पर (पहले ट्विटर) पर नोटिस जारी करते हुए सभी को सावधान किया है.
पास करने के लिए आ रहे कॉल
एजुकेशन डिपार्टमेंट, माध्यमिक शिक्षा परिषद के सेक्रेटरी, दिब्यकांत शुक्ला ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि, साइबर ठगी करने वाले पैसा बनाने के लिए स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को फर्जी कॉल कर रहे हैं. जो स्टूडेंट्स दसवीं या बारहवीं की परीक्षा में बैठे थे उनके पास फर्जी फोन कॉल आ रहे हैं और किसी में एग्जाम पास कराने तो किसी में अंक बढ़ाने का ऑफर दिया जा रहा है. इस तरह के किसी फोन कॉल के झांसे में न आएं. ऐसा फोन कॉल आते ही तुरंत डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को सूचना दें.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब साइबर ठग पैसा बनाने के लिए ये धोखेबाजी के कॉल कर रहे हैं. पहले जब ऐस हुआ था तो इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इस बार भी पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को सचेत किया गया है और ऐसे किसी भी फोन कॉल की शिकायत करने की सलाह दी गई है.
जल्द आएंगे नतीजे
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे कब तक आएंगे, इस बारे में अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है पर ऐसी उम्मीद है कि रिजल्ट इसी महीने आ सकता है. 31 मार्च तक कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो गया है, बाकी कि प्रक्रिया के बाद नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: किसी भी वजह से छूटी थी पढ़ाई तो डीयू दे रहा है डिग्री पूरी करने का एक और मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI