
UP board exam 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
UP Board Evaluation 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तारीख की घोषणा कर दी है। इस बात की जानकारी बोर्ड सचिव की ओर से भी साझा की गई है। मूल्यांकन का काम 13 दिनों के भीतर समाप्त हो जाएगा। बोर्ड ने मूल्यांकन की पूरी तैयारी कर ली है।
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन 16 मार्च, 2024 से शुरू हो जाएगा। मूल्यांकन का काम 16 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च, 2024 तक 13 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
#upboard सूचनार्थ pic.twitter.com/vWAVsjhMsD
— Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) March 4, 2024
जारी नोटिस के मुताबिक, 24 से 26 मार्च तक होली का पर्व होने के कारण उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम बाधित रहेगा। 26 मार्च के बाद मूल्यांकन फिर से सुचारू रूप से शुरू होकर 31 मार्च तक पूरा होगा।