UP Board 2024 Students happy with the question papers of 10th Pali language and 12th Civics exam – UP Board 2024: ऐसी रही आज की 10वीं-12वीं की परीक्षा, प्रश्न पत्र से खुश दिखे छात्र, दिए ये रिएक्शन , Education News

ऐप पर पढ़ें

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है। आज परीक्षा का दूसरा दिन था। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पहली शिफ्ट सुबह  8:30  बजे शुरू हुई थी और राज 11:45 बजे समाप्त हुई, और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 5:15 बजे समाप्त हुई।

जहां आज कक्षा 10वीं का पाली, अरबी फ़ारसी का पेपर था। वहीं कक्षा आज कक्षा 12वीं का सिविक्स यानी नागरिकशास्र का पेपर था।कक्षा 10वीं के पाली भाषा के पेपर के लिए रिएक्शन देते हुए छात्रा दीपा मौर्या ने बताया, पेपर अच्छा था, लेकिन एक- दो प्रश्न मुश्किल पूछे गए थे। परीक्षा में 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे।

वहीं कक्षा 12वीं के नागरिकशास्र के पेपर को लेकर भी छात्रों के अच्छे रिएक्शन आए। आशिफा नाम की एक छात्रा ने बताया, कि  नागरिकशास्र का पेपर काफी अच्छा था और परीक्षा काफी अच्छे से पूरी की। एक दूसरी छात्रा सलोनी ने बताया, पेपर का फॉर्मेट बढ़िया था। ऐसा कोई प्रश्न नहीं था, जो कठिन लगे।

 

बता दें, यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड छात्रों को उनके स्कूलों के माध्यम से जारी किए गए थे। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 25,77,997 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 14,28,323 लड़के और 11,49,674 लड़कियां हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिसमें सभी 8,265 परीक्षा केंद्रों के लगभग 1.35 लाख परीक्षा कक्षों में वॉयस रिकॉर्डर से लैस लगभग 2.90 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है, , जब परीक्षा के समय को बढ़ाने की अनुमति दी गई हो। इस साल  छात्र-छाआओं की सुविधा के लिए पहली शिफ्ट की परीक्षा का समय सुबह 8 बजे 11.15 बजे के स्थान पर सुबह 8.30 से 11.45 बजे से आयोजित की जा रही है और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2  से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *