UP Board 2024 class 10th 12th exam prepared strong room no cheating – UP Board Exam 2024: ऐसे तैयार किया जा रहा है बोर्ड परीक्षा का स्ट्रांग रूम, नकल से बचने के लिए बने ये नियम , Education News

ऐप पर पढ़ें

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्रों की निगरानी भी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से होगी। स्ट्रांग रूम में बाहरी व्यक्तियों का आवागमन नहीं रहेगा। स्ट्रांग रूम के बाहर लॉग बुक रखी जाएगी। यहां आने जाने वाले व्यक्तियों का विवरण अंकित किया जाना अनिवार्य होगा। स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित रहेंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक की है। स्ट्रांग रूम में अलर्ट डिवाइस लगाई जाएगी, जिससे किसी व्यक्ति के प्रवेश करने पर डिवाइस अलर्ट कर सके।

जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए कई कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया। जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई, तीर्थराज समरथा इंटर कॉलेज पकड़ी, सोनमती कन्या इंटर कॉलेज उस्का बाजार, किसान इंटर कॉलेज उस्का बाजार, बाबा हरिदास इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी उस्का बाजार, सर्वजीत कौशल इंटर कॉलेज पेड़ारी, ज्ञानोदय इंटर कॉलेज उस्का बाजार के निरीक्षण में उन्होंने बोर्ड परीक्षा से संबंधित जारी निर्देश के बिंदुओं की जांच पड़ताल की। अधिकांश में प्रथम दृष्टया अव्यवस्था मिली। डीआईओएस ने बताया कि स्ट्रांग रूम में केवल एक प्रवेश द्वार होगा।

उसके अंदर कोई भी खिड़की या अन्य रोशनदान होने पर उसे तत्काल सीमेंट से बंद करा दिया जाए। स्ट्रांग रूम में दो लोहे की आलमारी डबल लॉक के साथ होनी चाहिए। सीसीटीवी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। परीक्षार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर की साफ-सफाई आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर बिजली, जनरेटर, इनवर्टर आदि की व्यवस्था के लिए कहा है। साथ ही बोर्ड परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों व शिक्षण कर्मचारियों के पहचान पत्र बनवाने के लिए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी प्रधानाचार्य को दिए गए हैं।

इस दिन होगी यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

यूपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. यह दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा 25 जनवरी से 1 फरवरी तक और दूसरे चरण की परीक्षा 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक होगी। बता दें,  यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और 9 मार्च 2024 तक जारी रहेंगी। कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2024 की डेट शीट और अन्य विवरण आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देखे जा सकते हैं। वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 29,47,324 छात्रों ने 10वीं के लिए और 25,60,882 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, पिछले साल कुल 58,84,634 अभ्यर्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *