UP BEd JEE 2024 application documents fee passport size photo signature – UP BEd JEE 2024: ऐसा होना चाहिए फोटो- सिग्नेचर का साइज, फॉर्म भरने के लिए जरूरी है ये डॉक्यूमेंट्स , Education News

UP BEd JEE 2024 Registration: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने उत्तर प्रदेश बीएड ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UP BEd JEE) 2024 के लिए आवेदन विंडो शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार लंबे समय से B.Ed कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in. के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।  आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार आवेदन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

सबसे पहले उम्मीदवारों को बता दें, यूपी बीएड जेईई  यानी उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन जाइंट एंट्रेंस एग्जाम है। यह राज्य में बीएड कोर्सेज में प्रवेश के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित एक एंट्रेंस परीक्षा है।

UP B.Ed JEE 2024- Direct Link

सबसे पहले बता दें, आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 3 मार्च है। यानी आप बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं, वहीं लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 4 मार्च से 10 मार्च, 2024 तक निर्धारित की गई है। UP BEd JEE का आयोजन 24 अप्रैल, 2024 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा से कुछ दिन पहले यानी 13 अप्रैल 2024 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

वहीं, संस्थान की सलाह के अनुसार, उम्मीदवारों के पास एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए, क्योंकि परीक्षा से संबंधित जानकारी यहीं जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार साल 2024 में यूजी, पीजी के फाइनल ईयर या सेमेस्टर परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें आवेदन फॉर्म में अपने विश्वविद्यालय का नाम और रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके अलावा, उन्हें कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट का डेटा जमा करने का निर्देश दिए गए हैं।

ये है आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी- 1,400 रुपये, लेट फीस 2,000 रुपये

यूपी के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार- 700 रुपये , लेट फीस 1,000 रुपये

अन्य राज्यों के एससी, एसटी उम्मीदवार- 1,400 रुपये, लेट फीस 2,000 रुपये

UP BED JEE 2024: आवेदन फॉर्म भरने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत


– सबसे पहले बता दें, आवेदन फॉर्म में जो फोटो अपलोड की जानी है, उसका साइज केवल 50 केबी और 100 डीपीआई के फ़ाइल आकार के साथ जेपीजी फॉर्मेट में  होना चाहिए।


– सिग्नेचर का साइज  केवल 50 केबी, जीपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।

– दाएं और बाएं उंगलियों के निशान का साइज 50 केबी का होना चाहिए।

– डेट ऑफ बर्थ के लिए कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट

– इनकम और कास्ट सर्टिफिकेट

– आधार कार्ड, या सरकार की ओर से जारी अन्य आइडेंटिटी कार्ड

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *