under-19 world cup preview india newzealand update | अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुपर-6 आज से: भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ, दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी

स्पोर्ट्स डेस्क47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड खेला जा रहा है। रविवार को ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद अब हर ग्रुप की टॉप-3 टीमें सुपर-6 में पहुंच चुकी है। सुपर-6 में 12 देशों में से 6-6 टीमों के दो ग्रुप बने है। इसमें भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ आज दोपहर 1:30 बजे से होगा।

भारत के ग्रुप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान
भारत सुपर-6 के ग्रुप-1 में है। इसमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और आयरलैंड शामिल है। भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड और नेपाल के खिलाफ ही होगा।

टीम अपनी साथी क्वालिफाइंग टीमों के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हासिल किए पॉइंट्स, जीत और नेट रन रेट सुपर-6 में साथ लेकर प्रवेश कर रही है। भारत ने बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप में जीत हासिल की थी। वहीं, पाकिस्तान ने भी नेपाल और न्यूजीलैंड को हराया था। ये टीमें सुपर-6 में है, इसलिए इनके पॉइंट्स गिने जाएंगे। भारत बेहतर रनरेट की वजह से 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं, पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है।

सुपर-6 में हर टीम सिर्फ दो ही मैच खेलेगी। पाकिस्तान के ग्रुप में होने के बावजूद उसका मुकाबला भारत से नहीं होगा। क्योंकि पाकिस्तान भी भारत की तरह ही ग्रुप D में टॉप पर था। भारत का मुकाबला ग्रुप D की दूसरे (न्यूजीलैंड) और तीसरे (नेपाल) स्थान वाली टीम से होगा। वहीं, पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड और बांग्लादेश से होगा।

दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
दूसरे ग्रुप में ग्रुप B और C की टॉप टीमें है। इसमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में बेस्ट परफॉर्मेंस के कारण टॉप पर है।

3 फरवरी तक चलेगा सुपर-6सुपर सिक्स मुकाबले मंगलवार 30 जनवरी से शनिवार 3 फरवरी तक चार स्थानों पर होंगे; ब्लोमफोंटेन में मैंगांग ओवल, किम्बर्ली में किम्बर्ली ओवल, पोटचेफस्ट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल और बेनोनी में विलोमूर पार्क। विलोमूर पार्क में ही सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।

मुशीर भारत के​​​​​​ टॉप स्कोरर
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के लिए मुशीर खान ने सबसे ज्यादा रन बनाए है। इसमें आयरलैंड के खिलाफ शतक शामिल है। उन्होंने 106 बॉल पर 118 रन की पारी खेली थी। वहीं, मुशीर ने बॉल से भी कमाल प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके। मुशीर खान मुंबई रणजी क्रिकेट टीम का भी हिस्सा है। वे सरफराज खान के भाई है।

दूसरी ओर गेंदबाजी में टीम को स्पिनर सौम्य पांडे और पेसर नमन तिवारी ने सबसे ज्यादा विकेट दिलाए। दोनों ने 3 मैचों में 8-8 विकेट लिए है। सौम्य ने बांग्लादेश के खिलाफ 4, आयरलैंड के सामने 3 और अमेरिका के विरूद्ध 1 विकेट लिया।

नमन को पहले मैच में कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने आयरलैंड और अमेरिका के खिलाफ 4-4 विकेट लिए।

भारत ने तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी की
भारत ने ग्रुप के तीनों मैच जीते। पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हराया। वहीं, आयरलैंड पर 201 रन से जीत हासिल की और अमेरिका को भी 201 रन से हराया। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक पहले गेंदबाजी नहीं की।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *