Under-19 pacer Naman Tiwari learned to bowl yorker from Bumrah | अंडर-19 पेसर नमन तिवारी ने बुमराह से यॉर्कर डालना सीखा: स्टेन और अख्तर भी पसंद; पिता बोले- 2011 वर्ल्ड कप के बाद पहला बैट दिलाया

स्पोर्ट्स डेस्क1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
18 साल के नमन तिवारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में 10 विकेट ले चुके हैं। - Dainik Bhaskar

18 साल के नमन तिवारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में 10 विकेट ले चुके हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया के पेसर नमन तिवारी ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की टिप्स उनके काम आ रही हैं। नमन ने बताया, ‘बुमराह से NCA में कई बार मुलाकात हुई, उनसे मैंने यॉर्कर फेंकना और गेंद को कंट्रोल करना सीखा।’

18 साल के नमन आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेलते नजर आएंगे। वह बुमराह के साथ साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और पाकिस्तान के शोएब अख्तर को भी अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं।

पापा से 3 साल का समय लेकर अंडर-19 में सिलेक्ट हुए
नमन के पिता सूर्यनाथ तिवारी LIC एजेंट हैं। एक मिडिल क्लास पैरेंट्स होने के नाते उन्होंने भी बाकियों की तरह अपने बेटे को पढ़ाई करने पर ही ज्यादा जोर दिया। सूर्यनाथ ने ANI को बताया, ‘नमन ने 2011 के वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट में इंटरेस्ट दिखाना शुरू कर दिया था। उसने तभी पहली बार बैट और बॉल खरीदने की जिद भी की।

वो पढ़ाई में भी अच्छा है लेकिन वर्ल्ड कप के बाद उसने एकेडमी जॉइन करने की जिद की। उसने मुझसे खुद को साबित करने के लिए 3 साल का समय मांगा। तब से मैंने उसे कभी नहीं रोका और हमेशा ही उसका सपोर्ट किया। एक ही साल में उसने अंडर-14 टीम में जगह बनाई और कुछ साल बाद अंडर-19 टीम में भी उसका सिलेक्शन हो गया।’

नमन तिवारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के 5 ही मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं।

नमन तिवारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के 5 ही मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं।

‘टेस्ट क्रिकेट सबसे चैलेंजिंग, यही मेरा सपना’
नमन बोले, ‘मैं दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकना चाहता हूं। मैं सीनियर टीम के साथ वर्ल्ड कप भी खेलना चाहता हूं लेकिन फिलहाल, मेरा फोकस परफॉर्मेंस पर है। मैं लगातार इम्प्रूवमेंट कर अपना गेम सुधारना चाहता हूं। भविष्य में और भी बड़े चैलेंज आएंगे और मैं उसी के लिए खुद को तैयार रखने की कोशिश करूंगा।

मुझे सभी फॉर्मेट खेलना पसंद हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट सबसे चैलेंजिंग लगता है। एक बॉलर का असली टेस्ट इसी फॉर्मेट में होता है। मैं आगे चलकर एक अच्छा टेस्ट क्रिकेटर बनना चाहता हूं।’

बैटिंग पसंद लेकिन मौके कम मिले तो बॉलिंग शुरू कर दी
नमन ने बताया, ‘मैंने बल्लेबाज के रूप में खेलना शुरू किया, मुझे बैटिंग ही पसंद है। लेकिन लखनऊ की एकेडमी में ज्यादा मौके नहीं मिले तो मैंने फिर बॉलिंग करना शुरू कर दिया। मैं लेफ्टी बैटिंग करता हूं, इसीलिए मैंने लेफ्ट आर्म से ही बॉलिंग भी शुरू कर दी।’

नमन तिवारी लेफ्ट आर्म पेसर हैं। वह दुनिया की सबसे तेज बॉल फेंकना चाहते हैं।

नमन तिवारी लेफ्ट आर्म पेसर हैं। वह दुनिया की सबसे तेज बॉल फेंकना चाहते हैं।

बुमराह से बहुत सीखा, स्टेन, स्टार्क और अख्तर भी पसंद
नमन ने कहा, ‘बुमराह मेरी इंस्पिरेशन हैं। मैं उनकी बॉलिंग वीडियो को देखते रहता हूं, मैंने NCA में कई बार उनसे मुलाकात की और तेज गेंदबाज के माइंडसेट और स्किल्स के बारे में जाना।बुमराह ने यॉर्कर को लेकर टिप्स दीं, जो आज मेरे काम आ रही हैं। उनकी टिप्स पर मैंने बहुत काम किया, मुझे अपने गेम में एग्रेसन लाने के लिए आगे और काम करना है।

मैं हर तेज गेंदबाज से कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करता हूं। बुमराह की वीडियो देखकर सीखता हूं। मुझे शोएब अख्तर की स्पीड, डेल स्टेन की स्विंग और मिचेल स्टार्क का एग्रेसन भी पसंद है।’

टीम एफर्ट से फाइनल तक पहुंचे
नमन ने PTI को बताया, ‘खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस अब तक शानदार रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में तो टीम ने कुछ ज्यादा ही स्पेशल परफॉर्मेंस दी। मैं अपनी और टीम की परफॉर्मेंस से खुश हूं, चाहूंगा कि इसे हम फाइनल में भी बरकरार रख सकूं।’

भारत ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।

भारत ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *