Una Fire:ऊना में प्रवासियों की झुग्गियों में लगी भीषण आग, बेटा-बेटी समेत जिंदा जली महिला, पति की हालत गंभीर – Fierce Fire In Slums Of Migrants In Una Of Himachal Pradesh

fierce fire in slums of migrants in Una of Himachal Pradesh

fire in slums
– फोटो : अमर उजाला

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में झुग्गियों में आग लग गई। आग में महिला और उसके दो बच्चे जिंदा जल गए। जबकि महिला का पति गंभीर रुप से झुलस गया है। उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के हरोली इलाके के गांव बाथु में प्रवासियों की झुग्गियों में आग लगने की यह घटना हुई। घटना देर रात की है। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

थाना टाहलीवाल की बाथु ग्राम पंचायत में देर रात अज्ञात कारणों से तीन झुग्गियों में आग लग गई। हादसे में सुमित देवी (25) पत्नी विजय शंकर निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी बाथु, उसका बेटा अंकित (9 माह) और बेटी नैना (5) जिंदा जल गए। 

मृतक महिला का पति विजय शंकर (30) गंभीर रुप से झुलस गया। उसे पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *