Un Security Council Passes Resolution Calling For Immediate Ceasefire In Gaza – Amar Ujala Hindi News Live

UN Security Council passes resolution calling for immediate ceasefire in Gaza

UNSC
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इस समय मुस्लिमों के लिए बेहद पवित्र माना जाने वाला रमजान माह चल रहा है। इस माह में मुस्लिम रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। इस बार यह महीना गाजा के मुस्लिमों के लिए खुशी लेकर आया है। दरअसल, आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गाजा और इस्राइल के बीच तत्काल युद्धविराम का आह्वान करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।

इस प्रस्ताव में सात अक्तूबर को हमास द्वारा अचानक से इस्राइस पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई की भी मांग की गई है। अमेरिका इस प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहा। अमेरिका के इस रुख को लेकर इस्राइल ने नाराजगी भी जताई है। इतना ही नहीं, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने दो शीर्ष सलाहकारों की अमेरिका की प्रस्तावित यात्रा भी रद्द कर दी है। 

यूएनएससी में आज पेश किए गए प्रस्ताव पर 15 में से 14 सदस्यों ने सहमति की मुहर लगाई थी। इसे सुरक्षा परिषद के 10 सदस्यों ने संयुक्त रूप से पेश किया था। इसमें मांग की गई थी कि 10 मार्च से शुरू हुए  रमजान के महीने में तत्काल रूप से संघर्ष विराम किया जाए। इसके अलावा, प्रस्ताव में बंधकों की रिहाई की भी शर्त रखी गई है।

हालांकि अभी भी ये बड़ा सवाल है कि इस प्रस्ताव को इस्राइल मानेगा भी या नहीं। क्योंकि उसके पीएम नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि वह हमास के आखिरी गुर्गे को भी मार देंगे। वहीं, अमेरिका ने इस बीच चेतावनी दी है कि यह स्वीकृत प्रस्ताव शत्रुता को रोकने की अमेरिका, मिस्र और कतर की वार्ता को नुकसान पहुंचा सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *