ugc net application form 2024 date : UGC NET June Registration Process To Start Next Week – UGC NET : यूजीसी अध्यक्ष ने बताया, कब निकलेगा नेट का फॉर्म, इस बार होगा एक बड़ा बदलाव, Education News

ऐप पर पढ़ें

UGC NET application form 2024 : यूजीसी नेट जून 2024 के लिए अगले सप्ताह से आवेदन कर सकेंगे।  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। अभ्यर्थी यूजीसी नेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in व nta.ac.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में 9.45 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 

इस बार होगा बड़ा बदलाव

इस बार यूजीसी नेट परीक्षा के जरिए पीएचडी करने की भी पात्रता मिलेगी। अभी तक यूजीसी नेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दो तरह की कैटेगरी में बांटा जाता था – पहली कैटेगरी में वे अभ्यर्थी होते थे जिन्हें जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की पात्रता मिलती थी। जेआरएफ में छात्रों को पीएचडी में प्रवेश के साथ पांच साल तक फैलोशिप भी मिलती है। विश्वविद्यालय अभी भी जेआरएफ एवं नेट उत्तीर्ण छात्रों को पीएचडी में प्रवेश को वरीयता देते हैं लेकिन जो इनमें उत्तीर्ण नहीं हैं उन्हें संबंधित विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब यूजीसी बड़े बदलाव के तहत नेट परीक्षा में तीसरी कैटेगरी शामिल करने जा रहा है। तीसरी कैटेगरी के वे अभ्यर्थी होंगे जिन्हें पीएचडी करने की पात्रता मिल जाएगी। 

जून 2024 से पहली वाली दो कैटेगरी के साथ तीसरी कैटेगरी पीएचडी की होगी। इस कैटेगरी में दर्ज होगा पीएचडी के लिए क्वालिफाई, लेकिन जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए क्वालिफाई नहीं । यानी जो छात्र जेआरएफ या नेट उत्तीर्ण नहीं कर पाते हैं वे अब पीएचडी के लिए स्कोर पा सकते हैं। विश्वविद्यालय छात्र के पीएचडी के लिए क्वालिफाई होने पर प्रवेश दे सकेंगे।

बिना UGC NET और PhD किए प्रोफेसर बनने का मौका, दिल्ली की नामी यूनिवर्सिटी में निकली बंपर भर्ती

अब यूजीसी नेट में सफल अभ्यर्थियों की ये तीन कैटेगरी होंगी

– कैटेगरी-1 में वे अभ्यर्थी होंगे जो जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ पीएचडी दाखिले के लिए भी योग्य होंगे। 

– कैटेगरी 2 में वे अभ्यर्थी होंगे जो असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और पीएचडी दाखिले के लिए योग्य माने जाएंगे

– कैटेगरी 3 में शामिल अभ्यर्थी सिर्फ पीएचडी दाखिले के लिए योग्य होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *