UGC : All odl open and distance and online courses are not valid check recognition from this link – UGC : सारे ओपन डिस्टेंस व ऑनलाइन कोर्स वैध नहीं, इस Link से चेक करें मान्यता, Education News

ऐप पर पढ़ें

ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) एवं ऑनलाइन लर्निंग (ओएल) के नाम पर बिना सोचे-समझे किसी भी विवि एवं संस्थान में प्रवेश लेने का मन है तो एक बार फिर सोचिए। ओडीएल एवं ओएल के नाम पर विभिन्न कोर्स में प्रवेश का दावा करने वाले सभी संस्थान इसके लिए अधिकृत नहीं है। तीन संस्थानों को यूजीसी ने ओडीएल एवं ओएल कोर्स में प्रवेश के लिए डिबार कर दिया है। 18 कोर्स ऐसे हैं जिसमें ओडीएल, ऑनलाइन मोड में प्रवेश लेने का करियर में कोई फायदा नहीं होने वाला। यूजीसी ने इन 18 कोर्स को ओडीएल-ओएल मोड में अवैध माना है। यूजीसी के अनुसार छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल, फिजियोथेरेपी, ऑक्युपेशनल थेरेपी एवं अन्य पैरा मेडिकल पाठ्यक्रम, फॉर्मेसी, नर्सिंग, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर, एग्रीकल्चर, हॉर्टीकल्चर, होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी, कलीनरी साइसेंज, एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस एवं विजुल आर्ट्स एवं स्पोर्ट्स, एविएशन में ओडीएल-ओएल में प्रवेश ना लें।

प्रवेश से पहले यहां से पता करें वैधता

छात्र ओडीएल या ओएल मोड के किसी भी कोर्स में प्रवेश से पहले वेबसाइट deb.ugc.ac.in पर जाकर वैधता अवश्य चेक कर लें। जो कोर्स यूजीसी की वैध सूची या वैध विवि में शुमार नहीं हैं, उसमें प्रवेश ना कराएं।

इस वेबसाइट से करें चेक

ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स करा रहे विश्वविद्यालयों की लिस्ट

UGC Universities List: ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स करा रहे विश्वविद्यालयों की सूची जारी, यहां चेक करें

यूजी कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल में स्नातक कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल रहेगी। छात्र सिम्बायोसिस एंट्रेन्स टेस्ट, सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट और सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेन्स एग्जाम, इन तीनों के लिए उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा पांच एवं 11 मई को देशभर में 76 शहरों में ऑनलाइन होगी। परीक्षा एक घंटे चलेगी। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी। छात्र-छात्राएं अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *