Udaipur Girls Hostel; Akshay Kumar 1 Crore Donation Announcement | गर्ल्स हॉस्टल बनवाने के लिए 1 करोड़ देंगे अक्षय कुमार: आदिवासी बच्चों के बीच पहुंचे बॉलीवुड स्टार, खूब मस्ती की; आरती में शामिल होकर भजन गाया – Udaipur News

उदयपुर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उदयपुर के राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद को अक्षय कुमार 1 करोड़ रुपए दान देंगे। परिषद का एक पहले से हॉस्टल है, जो अक्षय के पिता ‘हरिओम’ के नाम से परिषद के कैंपस में चल रहा है। इसका नाम ‘हरिओम हॉस्टल’ है। इसमें आदिवासी बच्चे रहते हैं। बुधवार सुबह अचानक अक्षय इस हॉस्टल में पहुंच गए और बच्चों के साथ खूब मस्ती की। यहां की आरती में भी शामिल हुए और भजन गाए।

उदयपुर के खेरवाड़ा के खोखादरा गांव में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद का हॉस्टल है। बुधवार सुबह यहां फिल्म स्टार अक्षय कुमार पहुंचे।

उदयपुर के खेरवाड़ा के खोखादरा गांव में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद का हॉस्टल है। बुधवार सुबह यहां फिल्म स्टार अक्षय कुमार पहुंचे।

बच्चों को सरप्राइज देने पहुंचे अक्षय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *