Udaan zindagi ki Teaser | कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट संग्राम सिंह की फिल्म ‘उड़ान जिंदगी की’ का टीजर रिलीज, युवा पहलवान का किरदार निभाएंगे एक्टर

कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट संग्राम सिंह की फिल्म ‘उड़ान जिंदगी की’ का टीजर रिलीज, युवा पहलवान का किरदार निभाएंगे एक्टर

Loading

मुंबई: कॉमनवेल्थ हैवी लिफ्टर गोल्ड मेडलिस्ट और रेसलर संग्राम सिंह की फिल्म ‘उड़ान जिंदगी की’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर ही जिंदगी के उतार-चढ़ाव से मिली सीख के बारे में बताता है।

यह भी पढ़ें

टीजर की शुरुआत संग्राम सिंह की आवाज से होती है जहां वह कहते हैं, ‘जिंदगी की दशा बदलनी है तो दिशा बदलो। जीवन के दो ही रहस्य हैं, त्याग और तपस्या।’ यह कहानी भी उसी त्याग और तपस्या के बारे में है जहां कुछ अनसुनी बातें इंसान की जिंदगी बदल देती हैं। इस फिल्म के लिए संग्राम सिंह ने अपना 10 से 12 किलो वजन भी कम किया है।

यह फिल्म उनकी कमर्शियल सोलो फिल्म है जिसमें वह 25 साल के युवा पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म कुश्ती पृष्ठभूमि पर आधारित एक पिता और पुत्र के बीच की भावनात्मक कहानी है जो आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हरियाणा में हुई जहां उनका गांव है। फिल्म चौपाल मुख्य रूप से ओटीटी पर रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *