UAE vs AFG, Afghanistan in United Arab Emirates 2023/24 AFG vs UAE 2nd T20 Sharjah Sharjah | UAE ने किया उलटफेर: साल 2023 के आखिरी दिन दूसरे टी-20 में अफगानिस्तान को हराया

शारजाह17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मुहम्मद वसीम और आर्यन लाकड़ा ने पहले विकेट के लिए 51 गेंदों में 72 रन जोड़े। - Dainik Bhaskar

मुहम्मद वसीम और आर्यन लाकड़ा ने पहले विकेट के लिए 51 गेंदों में 72 रन जोड़े।

शारजाह में खेले जा रहे टी-20 सीरीज में UAE ने साल 2022 के आखिरी दिन बड़ा उलट फेर किया। UAE ने दूसरे टी-20 में अफगानिस्तान को 11 रन से हराया। इस जीत के साथ ही UAE ने 3 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने 72 रन से जीता था।

UAE की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए थे। वहीं 167 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 155 रन ही बना सकी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी UAE की शुरुआत अच्छी रही। UAE ने पावर प्ले यानी 6 ओवर के बाद बिना विकेट खोए 55 रन बना लिए थे। ओपनर मुहम्मद वसीम और आर्यन लाकड़ा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 52 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी हुई।

आर्यन लाकड़ा ने 47 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के भी जड़े। वहीं कैप्टन मुहम्मद वसीम ने 32 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के जड़े। वसीम के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज आर्यन का साथ नहीं दे सका। 6 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए। इस तरह UAE ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए।

आर्यन लाकड़ा अफगानिस्तान के खिलाफ UAE के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए।

आर्यन लाकड़ा अफगानिस्तान के खिलाफ UAE के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए।

अजमतुल्लाह ओमरजई और कैस अहमद ने दो-दो विकेट लिए
अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ओमजई और कैस अहमद ने दो-दो विकेट लिए। ओमरजई ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट और अहमद ने 3 ओवर में 15 रन देकर UAE के दो खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं फजल फारूकी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 और मोहम्मद नबी ने 2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिए।

ओमजई और गुरबाज के बीच पहले विकेट के लिए 45 रन की पार्टनरशिप
167 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी। अजमतुल्लाह ओमजई और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 47 रन जोड़े थे। इसी स्कोर पर गुरबाज 21 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए कप्तान इब्राहिम जादरान केवल 4 रन बना कर आउट हो गए। उनके जाने के बाद ओमजई भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नजीबुल्लाह जादरान भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 12 रन पर आउट हो गए। मोहम्मद नबी ने जरूर 27 गेंदों पर 47 रन की तूफानी पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारी भी टीम के काम नहीं आई और वो टीम को जीत नहीं दिला सके।

UAE के लिए अली नसीर- मुहम्मद जवादुल्लाह ने 4-4 विकेट लिए
UAE के लिए अली नसीर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, मुहम्मद जवादुल्लाह ने भी 26 रन देकर अफगानिस्तान के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

मुहम्मद जवादुल्लाह ने भी 26 रन देकर अफगानिस्तान के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

मुहम्मद जवादुल्लाह ने भी 26 रन देकर अफगानिस्तान के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

खबरें और भी हैं…

Sharjah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *