हाइलाइट्स
उदय सहारन ने अंडर 19 विश्व कप 2024 में 397 रन बनाए
साउथ अफ्रीका के पेसर क्वेना मफाका ने सर्वाधिक 21 विकेट लिए
भारत को फाइनल में 79 रन से हार का सामना करना पड़ा
नई दिल्ली. भारत को अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से हराकर चौथी बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया. लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताबी मुकाबले में उसके बल्लेबाज धोखा दे गए. ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर कर दिया. लिहाजा टीम इंडिया का खिताबी सिक्सर लगाने का सपना टूट गया. इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान उदय सहारन ने सर्वाधिक रन बना. गेंदबाजी के मामले में साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका अव्वल रहे. मफाका ने उदय सहारन को पीछे छोड़कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड अपने नाम किया.
19 वर्षीय उदय सहारन (Uday Saharan) ने अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2024 के 7 मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतक की मदद से सर्वाधिक 397 रन बनाए. हालांकि फाइनल में उदय का बल्ला नहीं चला. मुशीर खान (Musheer Khan) 2 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 360 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे. गेंदबाजी में क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने 6 मैचों में 21 शिकार किए. उन्होंने टूर्नामेंट में 3 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किए. 17 साल के मफाका को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. मफाका को साउथ अफ्रीका का भविष्य का कगिसो रबाडा कहा जा रहा है. हालांकि मफाका की हाइट रबाडा जितनी लंबी नहीं है लेकिन बाएं हाथ के इस उदीयमान पेसर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया.
क्वेना मफाका की तुलना रबाडा से हो रही है
क्वेना मफाका को ‘बेबी रबाडा’ के नाम से भी बुलाया जा रहा है. मफाका ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल तक का सफर तय कराने में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट रही. साउथ अफ्रीका का यह पेसर नेशनल टीम में एंट्री मारना चाहता है. मफाका ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड लेने के बाद कहा कि यदि उन्हें साउथ अफ्रीका की सीनियर टीम में जगह मिलती है तो यह उनके लिए शानदार होगा.
सौम्य पांडेय ने 18 विकेट लिए
भारत की ओर से अंडर 19 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर सौम्य पांडेय ने निकाले. सौम्य पांडेय 7 मैचों में 18 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों मे दूसरे नंबर पर रहे. सौम्य ने 3 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए. इस टूर्नामेंट में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 19 रन देकर 4 विकेट रही. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के 3 खिलाड़ी शामिल रहे. पांचवें नंबर पर सचिन दास रहे जिन्होंने 7 मैचों में 303 रन जुटाए.
.
Tags: India under 19, U-19 WC, Under 19 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 07:10 IST