U19 World Cup: ‘वर्ल्ड कप हम जीतेंगे,’ कप्तान उदय के पिता बोले- बेटा मेरा जुझारू खिलाड़ी है

हाइलाइट्स

उदय सहारन की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर चैंपियन बनने पर
कप्तान उदय के पिता संजीव बोले- कप तो हम ही जीतेंगे

नई दिल्ली. अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का खिताब किसकी झोली में जाएगा, यह कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा. भारतीय टीम अपने नौंवे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है. 5 बार की चैंपियन भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी है. टीम इंडिया की कप्तानी उदय सहारन कर रहे हैं जो कप्तानी के साथ साथ बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं. उदय सहारन के पिता और कोच संजीव सहारन टीम इंडिया के खिताबी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. संजीव का कहना है कि उनका बेटा जूझारू है और उन्हें पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया चैंपियन बनकर स्वेदश लौटेगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup)  खिताबी मुकाबले से पहले संजीव सहारन (Sanjiv Saharan) ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘ जैसा भारतीय टीम प्रदर्शन कर रही है, उससे मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम चैंपियन बनेगी. मैंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले कुछ मैच देखे हैं. उसके हिसाब से मैं टीम इंडिया के खिताब जीतने के प्रति आश्वत हूं. उदय अब इतना परिपक्व हो गया है कि मुझे उसे अब बताने की जरूरत नहीं होती. इस समय उसके साथ ऐसे बेहतरीन कोच हैं जिन्होंने फाइनल के लिए पहले से ही रणनीति बना रखी होगी. मुझे उसे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है. क्योंकि टीम सभी को दिखाई दे रही है कि कितनी मजबूत है. मैं आश्वस्त हूं कि हम कप जीतेंगे.’

U19 World Cup Final Pitch Report: गेंद से होगा धमाका या बैटिंग में मचेगा कोहराम, बेनोनी में किसका चलेगा जादू, जानें रिपोर्ट कार्ड

‘रणजी ट्रॉफी को कैलेंडर से हटा देना चाहिए,’ बंगाल के खेलमंत्री बोले- ड्रेसिंगरूम में प्राइवेसी नाम की कोई चीज नहीं है

‘सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं’
भारत ने सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मारी. यह पूछने पर कि फाइनल में टॉस जीतकर टीम इंडिया को क्या करना चाहिए? इसपर उदय सहारन के पिता संजीव ने कहा, ‘ मेरे हिसाब से इस समय जिस तरह टीम इंडिया खेल रही है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह पहले बैटिंग करे या बॉलिंग. क्योंकि वह दोनों पलड़ों में भारी है. हमारे पास आठवें नंबर तक बल्लेबाजी है. टीम के पास कई बेहतरीन गेंदबाज हैं जिसमें सैम्य पांडे, लिम्बानी और नमन शामिल हैं. उदय को मैं बचपन से जानता हूं. वह जूझारू खिलाड़ी है. टीम में शामिल सभी खिलाड़ी चैंपियन बनने प्रति आश्स्वत हूं.’

मुशीर, उदय और सचिन से बल्लेबाजी में आस
भारत को बल्लेबाजी में मुशीर खान, उदय सहारन और सचिन दास से ज्यादा उम्मीदें हैं. मुशीर इस टूर्नामेंट में 2 शतक जड़ चुके के हैं जबकि उदय भी शतकवीर बन चुके हैं. सचिन दास ने सेमीफाइनल में फिनिशर का रोल अदा किया था. हालांकि वह शतक से चूक गए थे. तीनों बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं.

Tags: IND vs AUS, India under 19, India vs Australia, Team india, U-19 WC, Under 19 World Cup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *