U19 World Cup | टीम इंडिया को महाराष्ट्र से मिलेगा एक और ‘सचिन’! लंबे 6 मारने में है माहिर, बल्ले को देखकर दहशत में रहती है विरोधी टीम

Sachin Dhas and sachin tendulkar

Loading

नई दिल्ली: अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल (Under 19 World Cup Semi-Final) भारत के लिए शुरुआत में चुनौती भरा रहा जहां भारतीय टीम (Indian Team) ने महज 32 रनों में 4 विकेट खोए तो दर्शकों सहित टीम की भी धड़कने तेज हो गई। इतने पीछे छूट जाने के बाद उम्मीद थी तो किसी चमत्कार की। ऐसे में क्रिकेट के जादूगर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की तरह मैदान पर एंट्री हुई सचिन धास (Sachin Dhas) की। जिन्होंने अकेले ही दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की तेज गेंदबाजी का ऐसा मुंह तोड़ जवाब दिया की गेंदबाजों के दांत खट्टे हो गए। 

अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जहां कप्तान उदय सहारन (Captain Uday Saharan) ने 81 (124 गेंद) रनों की सधी हुई पारी खेली तो 19 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने महज खेली गई गेंदों से ज्यादा रन बनाए। दरअसल, सचिन दास से केवल 95 बॉल पर ही 96 रन जड़े। 

‘तेंदुलकर’ की तरह चलाया बल्ले का जादू 

अंडर 19 वर्ल्ड कप में लगातार 4 फाइनल खेल चुकी भारतीय टीम इस बार भी फाइनल में जाने के लिए कदम पक्के कर चुकी थी। लेकिन 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम लड़खड़ा गई। सचिन दास ऐसे समय मैदान पर जब बैटिंग के लिए उतरे जब भारत के 4 विकेट महज 32 रनों पर गिर चुके थे। कप्तान उदय सहारन एक छोर पर डटे जरूर थे, लेकिन बेहद डिफेंसिव खेल रहे थे। ऐसे में एक एक रन निकालना मुश्किल था। 

सचिन दास ने मुश्किल वक्त में तेंदुलकर की तरह बल्ले का जादू दिखा कर गेंदों से ज्यादा रन बनाए और भारत को अकेले ही सेमीफाइनल में जगह दिलाई। उनके इस बेहतरीन खेल को देख कर लोग उन्हें दूसरा सचिन तेंदुलकर कहने लगे हैं। खास बात तो ये भी है की तेंदुलकर की तरह सचिन धास भी महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं। 

तेंदुलकर के नाम से ही बने ‘सचिन’  

सचिन धास महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले हैं, उनका जन्म एथलीटों के परिवार में हुआ था। उनके पिता संजय दास ने पहले ही तय कर दिया था कि सचिन को क्रिकेटर बनाएंगे। भारत के अंडर 19 टीम की हीरो सचिन दास का नाम भी उनके पिता ने सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा था। 

 आपको बता दें , संजय दास का सपना पूरा करते हुए 19 साल के सचिन दास ने तीन दिन पहले खेले गए मैच में अपने पिता के जन्मदिन पर शतक जमाया था जब वे नेपाल की टीम का सामना कर रहे थे। 

बल्ले की हुई थी जांच 

सच‍िन धास छक्के लगाने में इतने माहिर है की एक बार पुणे में इन्व‍िटेशन अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान उनके छक्के मारने की क्षमता से सभी आश्चर्यचकित रह गई थे। हाल ये था की सच‍िन के छक्के मारने से आयोजक इतने हैरान हो गए कि उन्होंने उनके बल्ले की भी जांच की थी। 

एथलीटों का है ‘धास’ परिवार 

बता दें, सचिन धास की मां सुरेखा धास महाराष्ट्र पुलिस में अस‍िस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (API ) हैं। वो अपने समय में एक कबड्डी खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। वहीं सच‍िन के पिता यून‍िवर्स‍िटी लेवल पर क्रिकेट खेल चुके है। सचिन की बहन प्रतीक्षा पुणे में यूएसपीसी परीक्षा की तैयारी कर रही है। 

यह भी पढ़ें

अंडर 19 वर्ल्ड कप में सच‍िन के रन 

  • सच‍िन धास अंडर 19 वर्ल्ड कप में 2024 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 
  • उन्होंने अब तक 6 मैचों में 73.50 के एवरेज से 294 रन बनाए है।  
  • नंबर 1 पर भारतीय बल्लेबाज मुशीर खान है। उन्होंने 6 मैचों में 67.60 के एवरेज से 338 रन बनाए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *