नई दिल्ली. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में चंद घंटे बचे हैं. साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले आईसीसी के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें 4 अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है. इस टूर्नामेंट के 15वें एडिशन में कई ऐसे खिलाड़ी उतरने वाले हैं जिनका क्रिकेट से लंबा रिलेशन रहा है. सरफराज खान के भाई मुशीर खान जबकि अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का बेटा हसन ऐसाखिल और राशिद खान का भतीजा उस्मान शिनवारी भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
इस टूर्नामेंट का आयोजन 23 दिन तक होगा. घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा कर चुके सरफराज खान (Sarfaraz Khan) 2 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. सरफराज पिछले 3 साल से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. वर्तमान में वह इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं. सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) एक ऑलराउंडर हैं जिन्होंने हाल में साउथ अफ्रीका में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था. दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले मुशीर खान अभी तक 3 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं.
नबी का बेटा करेगा ओपनिंग
अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के बेटे हसन ऐसाखिल ( Hassan Eisakhil ) अंडर 19 विश्व कप में अपनी टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. नबी इस समय अफगानिस्तान का टीम का हिस्सा हैं. नबी ने जब साल 2009 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था तब उनके बेटे की उम्र महज 3 साल थी. हसन अफगानिस्तान के उभरते हुए ओपनर हैं. टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं.
राशिद खान का भतीजा मैदान में
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के भतीजे उस्मान शिनवारी (Usman Shinwari) भी अंडर19 वर्ल्ड कप में बैटिंग में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. शिनवारी विश्व कप में नबी के बेटे हसन के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज उतरेंगे. इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) के छोटे भाई फरहान अहमद (Farhan Ahmed) भी विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे. 15 साल के फरहान अपने बड़े भाई की तरह स्पिन गेंदबाज हैं जो अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup) में अपनी फिरकी की जाल में दिग्गज बल्लेबाजों को फंसाते हुए दिखाई देंगे.
डेनली और स्मिथ के भतीजे भी उतरेंगे
इंग्लैंड के प्लेयर जो डेनली के भतीजा जेडन डेनली विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से उतरेंगे. जेडन लेफ्ट हैंड बैटर हैं और वह बतौर सलामी बल्लेबाज उतर सकते हैं. जो डेनली उनके चाचा हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर डेवोन स्मिथ के भतीजे डेवोनी जोसेफ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. जोसफ विश्व कप में विंडीज की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.
.
Tags: Mohammad Nabi, Rashid khan, Sarfaraz Khan, Under 19 World Cup
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 17:55 IST